यशराज के ख़ास हुए रणवीर सिंह

अभिनेता रणवीर सिंह के करियर की गाड़ी को लांच करने वाले यशराज बैनर के मालिक आदित्य चोपड़ा अब निर्देशन में वापसी की तैयारी कर रहे हैं
और इस फ़िल्म के प्रमोशन की तैयारी अभी से शुरु हो गई है.
आदित्य के निर्देशन में बनी आखिरी फ़िल्म 2008 में आई 'रब ने बना दी जोड़ी' थी जिसमें उनके पसंदीदा कलाकार शाहरुख़ ख़ान ने मुख्य भूमिका अदा की थी.
लेकिन सात साल बाद निर्देशन के मैदान में वापस आ रहे आदित्य ने अपना दांव युवा अभिनेता रणवीर सिंह पर लगाया है.
घोषणा

इमेज स्रोत, AFP
यशराज फ़िल्म्स की ओर से सोशल मीडिया जारी एक वीडियो में रणवीर कहते हैं, "मुझे इस फ़िल्म का प्रस्ताव मिला है और मैं इसे मना नहीं करने वाला हूं हालांकि ये मेरे लिए आश्चर्यजनक है, ये मेरी पहली फ़िल्म जैसा ही है."
'बेफ़िक्रे' नाम से बन रही यह फ़िल्म एक रोमांटिक ड्रामा है. इसके लिए कई कलाकारों के नाम क़तार में थे, जिसमें रणवीर सिंह के साथ रणबीर कपूर, वरुण धवन के नाम भी शामिल थे.
वैसे रणवीर को बॉलीवुड में पहला मौक़ा भी यशराज फ़िल्म्स ने वर्ष 2010 में फ़िल्म 'बैंड बाजा बारात' के लिए दिया था.
इस फ़िल्म के लिए मुख्य अभिनेत्री के नाम ज़ाहिर होना बाक़ी है लेकिन अटकलों में वाणी कपूर, अनुष्का शर्मा और परिणीति चोपड़ा का नाम सबसे आगे हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












