कैसा लड़का चाहिए सोनम कपूर को

इमेज स्रोत, bbc
- Author, मधु पाल
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
अभिनेत्री सोनम कपूर का कहना है कि बॉलीवुड की बहुत सारी अभिनेत्रियां ज़्यादा उम्र के अभिनेता के साथ काम करती हैं लेकिन लोग मेरी और सलमान की जोड़ी को ही लकेर क्यों बातें कर रहे हैं.
फ़िल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में सलमान ख़ान की हीरोइन बनीं सोनम को सोशल मीडिया पर हर तरह की प्रतिक्रिया दिख रही है.

इसपर मज़ाक को लेकर परेशान सोनम ने बीबीसी से कहा, "दर्शकों को सोनाक्षी, दीपिका और अनुष्का से कोई तकलीफ़ नहीं होती, फिर मेरे साथ ऐसा बर्ताव क्यों ?"
सोनम आगे कहती हैं, "मैं बचपन से सलमान की फ़िल्मों की शूटिंग पर गई हूं जिस वजह से हमारे बीच की केमेस्ट्री भी बहुत अच्छी है."
वो कहती हैं कि सोनाक्षी और कटरीना तो उन्हीं की उम्र की हैं.
दूसरों के बारे में वो कहती हैं, "दीपिका और अनुष्का शाहरुख़ खान के साथ काम कर चुकी हैं, उन पर किसी ने सवाल नहीं उठाए, जबकि अनुष्का तो मुझसे भी छोटी हैं."

इमेज स्रोत, spice
रिलीज़ होनवाली फ़िल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में वो सलमान ख़ान के किरदार से इतनी प्रभावित हैं कि निजी ज़िंदगी में भी वो 'प्रेम' जैसा ही लड़का चाहती हैं.
सोनम कहती हैं, "मुझे अपनी जिंदगी में भी 'प्रेम' जैसा आदर्शवादी और बहुत प्यार करने वाला लड़का चाहिए, पता नहीं ऐसा लड़का कहां मिलेगा?"
महाराष्ट्र में 'मीट बैन' पर उनके ट्वीट का काफी मज़ाक उड़ाया गया था.
पर वो "अपनी राय रखना बंद नहीं करेंगी जिन लोगों को यह नहीं पसंद वह उनकी तकलीफ़ है."
बीफ़ बैन और दूसरे रोक पर उनका कहना है, "सबको अपनी च्वाइस मिलनी चाहिए."

सोनम का मानना हैं कि भारत की जनता समझदार है और उन्हें पता है कि क्या सही है और क्या गलत.
सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित फ़िल्म 'प्रेम रतन धन पायो' 12 नवंबर को रिलीज़ होगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













