सोनम कपूर को 'डिक्शनरी'

इमेज स्रोत, AFP

मुंबई के चर्चित मीट बैन पर किए अपने ट्वीट के बाद अभिनेत्री सोनम कपूर को आलोचना सहनी पड़ रही है.

मुंबई के उपनगर मीरा-भयंदर में आठ दिनों के लिए लगाए गए मांस पर प्रतिबंध को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है.

ऐसे में इस प्रतिबंध को लेकर किए गए सोनम के कमेंट पर तुरंत प्रतिक्रिया आईं.

ट्वीट

इमेज स्रोत, sonam kapoor twitter page

सोनम कपूर ने अपने ट्वीट में लिखा, "हमारा देश हमेशा 'तीसरी दुनिया' ही रह जाएगा. सिर्फ़ चंद छोटी सोच रखने वाले लोग जो महिला विरोधी हैं."

इस ट्वीट के बाद सोनम को कई लोगो से आलोचना सहनी पड़ी क्योंकि उन्हें मुद्दे का ज्ञान ही नहीं था.

हालांकि सोनम ने दोबारा इस ट्वीट पर अपनी बात स्पष्ट करते हुए कहा कि मेरा ट्वीट सिर्फ़ मीट बैन पर नहीं था.

आलोचना

एआईबी के स्टैंडअप कॉमेडियन तनमय भट्ट ने ट्वीट कर कहा "हा हा हा..सोनम कपूर को 'मिसोजाइनिस्ट' का मतलब नही पता"

वही @mrsgandhi ने ट्वीट किया "प्रिय सोनम मैं तुम्हारे घर के पास रहती हूं, कहो तो मैं डिक्शनरी भिजवा दूं".

समर्थन

इमेज स्रोत, AFP

हालांकि सोनम के समर्थन में भी कई लोग सामने आए, लेखक चेतन भगत ने सोनम के समर्थन में कहा, "सोनम वे लोग तुम्हारा मज़ाक़ इसलिए उड़ा रहे हैं क्योंकि उनके पास कोई तर्क नहीं है. "

@lindsayperera@ कहती हैं, "हमें इस बात की चिंता नहीं है कि अस्पताल और शौचालय बने या नही लेकिन सरकार इस बात पर ज़्यादा ध्यान देती है की हम क्या देख और खा रहे है."

मुंबई की एक महानगर पालिका ने जैन समुदाय के पर्यूषण पर्व के दौरान मांस बिक्री पर पाबंदी लगा दी है, इस आदेश के बाद सरकार की कड़ी आलोचना हो रही है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)