महाराष्ट्र में 'बीफ़ बैन', ट्विटर पर चर्चा

इमेज स्रोत, Reuters
भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने महाराष्ट्र में मांस के लिए गाय को मारने, उसके मांस की बिक्री और खपत पर प्रतिबंध लगाने वाले विधेयक को अपनी मंज़ूरी दे दी है.
राष्ट्रपति से इस विधेयक को मंज़ूरी मिलने के बाद महाराष्ट्र में गोमांस बेचना और ख़रीदना अपराध होगा और इसके लिए जुर्माने के साथ अधिकतम पांच वर्ष क़ैद का प्रावधान है.
सोशल मीडिया, ख़ासतौर पर ट्विटर पर इस ख़बर पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
शिरीश कुंदर
हिंदी फ़िल्मों की जानी-मानी निर्माता-निर्देशक फ़रहा ख़ान के पति शिरीश कुंदर ने ट्वीट किया है, "उम्मीद है ये ख़ुशख़बरी किसी ने गायों तक पहुंचा दी होगी."
रिचा चड्ढा

इमेज स्रोत, Richa Chaddha
अभिनेत्री रिचा चड्ढ़ा ने एक सवाल उठाया है. चड्ढ़ा ने ट्वीट किया है, "हम एक ऐसे देश में रहते हैं जहां किसी पर एसिड से हमला करने वाले और बीफ खाने या रखने वाले को एक समान सज़ा मिलती है."
वीर दास
अभिनेता वीर दास ने कई ट्वीट कर महाराष्ट्र सरकार से कुछ सवाल पूछे हैं. एक ट्वीट में दास ने कहा, "प्रिय महाराष्ट्र सरकार, इतना पक्षपात क्यों. आपने चिकन और बकरे के वोट बैंक को खो दिया."
आयुष्मान ख़ुराना
अभिनेता आयुष्मान ख़ुराना ने ट्वीट किया है, "बीफ़ तुझे सलाम". एक और ट्वीट में ख़ुराना कहते हैं, "गोमाता, हमें कुछ नहीं आता."
इसी तरह हूमन वकील नाम के एक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है, "गाय पेड़-पौधों पर जीती है, पेड़-पौधों से निकली चीज़ें खाना बंद करो, गाय बचाओ."
अभिजीत नामक एक अन्य व्यक्ति ने लिखा है, "जिन्होंने ध्यान से सुना होगा कि पीएम नें पहले दिन कहा था 'ना खाउंगा. ना खाने दूंगा'- उनका मतलब करप्शन से नहीं था बेवकूफ़ों."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












