'ख़ूबसूरत' सोनम को हैप्पी बर्थडे!

इमेज स्रोत, AFP
आज 'ख़ूबसूरत' अदाकारा सोनम कपूर के लिए ख़ास दिन है. क्योंकि आज उनका जन्मदिन है.
सोनम अपनी ट्वेंटीज़ छोड़ थर्टीज़ में कदम रख रही हैं.
साल 2015 में आई सोनम की पिछली फ़िल्म 'डॉली की डोली' ने औसत कमाई की थी और इस फ़िल्म के बाद से वो बड़े पर्दे पर नज़र नहीं आई हैं.
सोनम ने फ़िलहाल सलमान ख़ान के साथ फ़िल्म 'प्रेम रतन धन पायो' और फ़्लाइट अटेंडेंट नीरजा भानोट पर बन रही फ़िल्म 'नीरजा' की शूटिंग में व्यस्त हैं. लेकिन अपने जन्मदिन के लिए ख़ुद को उन्होंने पूरा वक़्त दिया है.

इमेज स्रोत, Getty
सोनम ने एचटी कैफ़े को बताया, "मैं 10 दिन की छुट्टी मना रही हूं और लंदन में हूं. यहां मेरे कई दोस्त हैं. और इनके साथ मैं यूरोप की सैर पर भी जा रही हूं."
सोनम ने जन्मदिन पर परिवार के साथ नहीं का कारण बताते हुए कहा, "पिता की फ़िल्म अभी रिलीज़ हुई है तो वे व्यस्त हैं, मां उन्हीं के साथ हैं. भाई हर्ष अपनी पहली फ़िल्म की शूट में व्यस्त हैं. तो बस परिवार से सिर्फ़ बहन रेहा मेरे साथ हैं."

पिछले साल सेहत को लेकर परेशान रहीं सोनम इस जन्मदिन पर अपनी सेहत का ख़ास ख्याल रखने की बात कर रही हैं.
साथ ही वे समाजसेवा के काम से जुड़ना चाहती हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












