सोनाक्षी मुझसे बड़ी हीरोइन हैं: सोनम

'डॉली की डोली'

इमेज स्रोत, UNIVERSAL PR

    • Author, सुप्रिया सोगले
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

अरबाज़ ख़ान की आने वाली फ़िल्म 'डॉली की डोली' में सोनम कपूर एक लुटेरी दुल्हन का रोल निभा रही हैं.

मीडिया में छपी ख़बरों के मुताबिक़ फ़िल्म के लिए पहली पसंद सोनाक्षी सिन्हा थीं.

बीबीसी ने जब ये सवाल पूछा तो सोनम ने थोड़ा उखड़ते हुए कहा, "सोनाक्षी बड़ी हीरोइन हैं. मेरे पास डेट्स थीं उनके पास नहीं थी. तो फ़िल्म में मैं आ गई."

दबाव?

सोनम कपूर

इमेज स्रोत, UNIVERSAL PR

फ़िल्म में सोनम ही बड़ी स्टार हैं, बाक़ी कलाकार अपेक्षाकृत उतने नामचीन नहीं हैं.

तो क्या ऐसे में वो कोई दबाव महसूस कर रही हैं?

सोनम ने कहा, "ये नई बात नहीं है. मैं पहले भी ऐसा दबाव झेल चुकी हूं. अगर एक अभिनेता ये प्रेशर झेल सकता है तो मैं क्यों नहीं."

पिता और भाई

सोनम कपूर, अनिल कपूर

पिता अनिल कपूर का ज़िक्र होने पर वो कहती हैं, "मैं भी उनकी तरह ही मेहनती और समय की पाबंद हूं."

सोनम ने ये भी बताया कि उनकी मां बेहद सख्त हैं इस वजह से वो पिता के ज़्यादा नज़दीक हैं.

सोनम कपूर के छोटे भाई हर्षवर्धन कपूर राकेश ओम प्रकाश मेहरा की फिल्म 'मिर्ज़ियाँ' से करियर शुरू कर रहे हैं.

सोनम, अपने भाई को पिता से भी ज़्यादा मेहनती मानती हैं और बॉलीवुड में उनका बेहद उज्जवल भविष्य देखती हैं.

'कमज़ोर अभिनेत्री'

सोनम कपूर

इमेज स्रोत, UNIVERSAL PR

एक अभिनेत्री के तौर पर सोनम अपने आपको बेहद कमज़ोर मानती हैं.

सोनम की फ़िल्म 'डॉली की डोली', 23 जनवरी को रिलीज़ हो रही है.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>