बुरे वक़्त मैं बेहतर हो जाता हूँ: सलमान

इमेज स्रोत, rajshri production
राजश्री बैनर के तले बनी फ़िल्मों में 'प्रेम' का किरदार निभा चुके सलमान ख़ान राजश्री की आनेवाली मूवी 'प्रेम रतन धन पायो' में भी 'प्रेम' ही के तौर पर दिखेंगे.
फिल्म दिवाली पर रिलीज़ हो रही है.
सलमान पर चल रहे हिट एंड रन केस की वजह से शूटिंग कई बार रोकनी पड़ी थी.
बुरा वक़्त

मुंबई में 'प्रेम रतन धन पायो' के ट्रेलर लांच के वक़्त बोलते हुए सलमान ने कहा शूटिंग के दौरान वो बुरे दौर से ग़ुज़र रहे थे.
वो कहते हैं, "हम सब बुरे दौर से गुज़रते हैं, लेकिन मैं जब जब ज़िंदगी में बुरे दौर से गुज़रा हूँ, मैंने पर्दे पर अपना बेस्ट दिया है."
सलमान ने दूसरों को हिदायत देते हुए कहा, "मैं बस इतना जानता हूँ कि बुरे वक़्त से बेहतर बना जाता है और बुरे वक़्त के चलते अपने काम को. अपनी फ़िल्म को प्रभावित होने नहीं दिया जाता."
स्वच्छ भारत अभियान

इमेज स्रोत, AFP
स्वच्छ भारत अभियान के एक साल पूरे होने के ठीक एक दिन पहले ट्रेलर लांच किए जाने पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं थी.
सलमान ने कहा, "मोदी जी ने तो अभियान शुरू किया था लेकिन मैंने इसे पूरी तरह से अपना लिया है और हम हर महीने इस पर काम करते हैं."
सलमान ने बताया कि वो हर महीने 9 लोगों को नॉमिनेट करते हैं और फिर ट्विटर पर उन लोगों के काम को प्रमोट भी करते हैं.
सलमान ने चुटकी लेते हुए कहा, "स्वच्छ भारत अभियान के लिए ही मैंने इस बार एक साफ़ सुथरी फ़िल्म भी कर ली है."
प्रेम ज्ञान

कितनी बार प्रेम बने हैं सलमान?
सूरज बड़जात्या के साथ 'मैंने प्यार किया' में प्रेम का किरदार निभाने वाले सलमान सुपरहिट हो गए.
सलमान ने फ़िल्मों में कुल 13 बार प्रेम रखा है. नई फ़िल्म के साथ गिनती 14 पर पहुंच जाएगी.
हालांकि हाल में 'दंबंग', 'बजरंगी भाईजान' और 'वांटेड' जैसी फ़िल्मों से अलग इमेज बना चुके प्रेम के अवतार में क्या कर पाएंगे इसके लिए दिवाली तक इंतज़ार करना पड़ेगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












