भारत से 'कोर्ट' जाएगी ऑस्कर में

फिल्म कोर्ट का एक दृश्य

इमेज स्रोत, Vivek Gomber

इमेज कैप्शन, फिल्म 'कोर्ट' का एक दृश्य

भारत की ओर से ऑस्कर में विदेशी भाषा की श्रेणी में आधिकारिक प्रविष्टि 2015 में बनी फ़िल्म 'कोर्ट' होगी.

'कोर्ट' को मराठी के अलावा हिंदी, इंगलिश, हिंदी और गुजराती में भी बनाया गया है. ये फ़िल्म अब तक 18 अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी है.

'कोर्ट' ने 62वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में भी साल की सर्वश्रेष्ठ फ़ीचर फिल्म का पुरस्कार जीता था.

फिल्म कोर्ट

इमेज स्रोत, court film

इमेज कैप्शन, फिल्म 'कोर्ट' का एक दृश्य

चैतन्य तम्हाने के निर्देशन में बनी ये फिल्म एक कवि के बारे में है जिस पर आत्महत्या के लिए उकसाने के जुर्म में अदालती कार्रवाई शुरू कर दी जाती है.

ऑस्कर में प्रविष्टि हासिल करने की दौड़ में बजरंगी भाईजान, पीकू, बाहुबली और एनएच10 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में भी शामिल थीं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर प</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>र भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>