दीपिका करेंगी डिप्रेशन ग्रस्त लोगों की मदद

एक के बाद एक हिट फिल्म देने वाली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने पिछले साल मीडिया को डिप्रेशन की समस्या के बारे में बताकर सबको हैरान कर दिया था.
लेकिन अब वो इस बीमारी से जूझ रहे लोगों की मदद करना चाहती हैं.
दीपिका ने 'लिव लव लॉफ़ फाउंडेशन' नामक एक संस्था खोलने जा रही हैं जो 21 मार्च से शुरू होगी.
पिछले साल इसी तारीख को दीपिका ने अपने डिप्रेशन से लड़ने के लिए पेशेवर मदद ली थी.
फिलहाल इस संस्था के लिए वो कई डॉक्टरों और मनोवैज्ञानिकों के साथ काम कर रही हैं.
जागरूकता की कमी

दीपिका मानती हैं कि मेन्टल हेल्थ को लेकर भारत में जागरूकता की कमी है और इस संस्था के द्वारा वो हर इंसान की मदद करना चाहती हैं जो डिप्रेशन से जूझ रहा है.
बॉलीवुड की कई अभिनेत्रीयां और अभिनेता हैं जो डिप्रेशन के शिकार हुए हैं जैसे, मीना कुमारी, परवीन बॉबी, गुरुदत्त आदि.
दीपिका की आने वाली फिल्में हैं पीकू, बजराओ मस्तानी और तमाशा.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












