'किसी ख़ान के साथ काम करके ग़ायब नहीं होना'

इमेज स्रोत, BIPASHA BASU OFFICIAL PAGE
- Author, मधु पाल
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
बिपाशा बासु का फ़िल्मी करियर एक दशक से ज़्यादा पुराना हो चुका है लेकिन उन्हें बॉलीवुड के टॉप तीन ख़ान यानी आमिर, शाहरुख़ और सलमान के साथ काम करने का मौक़ा लगभग ना के बराबर मिला.
अपनी आने वाली फ़िल्म 'अलोन' के सिलसिले में बीबीसी से बात करते हुए इस सवाल पर थोड़ा सा उखड़ते हुए बिपाशा ने कहा, "मैंने कभी बड़े स्टार्स देखकर नहीं बल्कि अपना रोल देखकर फ़िल्में की हैं. कई अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने आमिर, सलमान या शाहरुख़ के साथ एक-दो फ़िल्में की और ग़ायब हो गईं."

इमेज स्रोत, PARAG DESAI TEAM
उन्होंने याद दिलाते हुए कहा, "मेरे साथ ही ग्रेसी सिंह की एंट्री हुई थी. उन्होंने लगान जैसी मार्डन क्लासिक में आमिर ख़ान के अपोज़िट फ़िल्मों में शुरुआत की थी. आज उनका क्या हुआ? जबकि मैं तो अब तक काम कर रही हूं."
नए कलाकारों के साथ
बिपाशा करियर के उस मोड़ पर हैं जब उनके पास बड़े बैनर की फ़िल्में नहीं है.

इमेज स्रोत, ALONE
वो शुक्रवार को रिलीज़ होने वाली फ़िल्म 'अलोन' में करण सिंह ग्रोवर जैसे अपेक्षाकृत नए कलाकार के साथ हैं.
वो इन फ़िल्मों से ख़ुश हैं. बिपाशा के मुताबिक़, "मुझे इस उम्र में कॉलेज की लड़की का रोल तो सूट करेगा नहीं. इसलिए मैं जान-बूझकर ऐसी फ़िल्में चुनती हूं."
'बहनों की रोल मॉडल'
बिपाशा इंडस्ट्री में 14 साल गुज़ारने को बड़ी उपलब्धि मानती हैं.

इमेज स्रोत, PARAG DESAI TEAM
वो कहती हैं, "एक हीरोइऩ के लिए इतने लंबे समय तक टिकना बड़ा मुश्किल होता है. मुझे इंडस्ट्री का ज़्यादा सहयोग भी नहीं मिला लेकिन मैं ख़ुश हूं. अपनी बहनों के लिए मैं रोल मॉडल हूं."
साजिद से लड़ाई
पिछले साल उनकी, निर्देशक साजिद ख़ान के साथ अनबन हो गई थी. वो साजिद की फ़िल्म हमशक्ल्स में नज़र आई थीं लेकिन रिलीज़ से पहले उन्होंने अपने आपको फ़िल्म से अलग कर लिया था और उसके प्रमोशन में भी नज़र नहीं आई थीं.

इमेज स्रोत, AATMA
वो कहती हैं, "मैं साजिद के साथ कभी काम नहीं करना चाहूंगी क्योंकि मुझे उनका काम पसंद नहीं है."
बिपाशा से जब उनकी शादी के प्लान के बारे में पूछा गया तो वो इसे टाल गईं.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












