रणवीर, कोंकणा ने लिया तलाक़ का फ़ैसला

इमेज स्रोत, Madhu Pal

काफ़ी समय से चल रही सभी अटकलों को विराम देते हुए कोंकणा सेन शर्मा और रणवीर शौरी ने अपने तलाक़ की ख़बर पर मुहर लगा दी है.

रणवीर शौरी और कोंकणा ने ट्विटर पर कहा, “हमने आपसी सहमति से अलग होने का फ़ैसला कर लिया है. हम अलग होंगे लेकिन हम हमेशा अच्छे दोस्त रहेंगे.”

इस ट्वीट में कोंकणा और रणवीर ने कहा कि अपने बेटे की परवरिश वो मिल कर करेंगे.

पांच साल पहले 2010 में शादी के बंधन में बंधे इस जोड़े की तलाक़ की ख़बर पिछले साल भी आई थी लेकिन उस समय रणवीर ने इसे ख़ारिज कर दिया था.

रणवीर और कोंकणा के क़रीबी सूत्रों ने बताया कि कोंकणा एक साल से अपने बेटे हारुन के साथ रणवीर से अलग रह रही थीं लेकिन रणवीर और कोंकणा में से किसी ने भी इस बात की पुष्टि नहीं की.

कोंकणा और रणवीर की आख़िरी फ़िल्म ‘गौर हरी दास्तान’ हाल ही में रिलीज़ हुई है लेकिन इस फ़िल्म में वे एक दूसरे के साथ नहीं थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)