पत्नी पर 'जिन्न' का साया! मिला तलाक़

इमेज स्रोत,
- Author, बीबीसी न्यूज़ फ़्रॉम एल्स्वेर
- पदनाम, बीबीसी मॉनिटरिंग
दुबई की एक अदालत ने एक आदमी को इस आधार पर तलाक़ दिलवा दिया है कि उसकी पत्नी पर 'जिन्न' का साया था और वह सेक्स करने से मना कर रही थी.
<link type="page"><caption> गल्फ़ न्यूज़</caption><url href="https://en-maktoob.news.yahoo.com/dubai-husband-divorces-wife-possessed-djinn-051801956.html" platform="highweb"/></link> ने जोड़े की पहचान ज़ाहिर किए बग़ैर कहा है कि लगातार सेक्स करने से इनकार के बाद आख़िरकार महिला ने अपने पति से कह दिया कि वह इस मुद्दे पर उसके परिजनों से बात करे.
अख़बार के अनुसार महिला के परिजनों ने उसके पति को बताया कि महिला पर <link type="page"><caption> 'जिन्न'</caption><url href="http://www.oed.com/view/Entry/101355?redirectedFrom=jinn#eid" platform="highweb"/></link> का साया था और उससे छुटकारा पाने की मौलवियों की तमाम कोशिशें नाकाम रहीं.
यह जानने के बाद पति ने दुबई की एक शरिया अदालत में तलाक़ का मुक़दमा दर्ज किया.
धोखा

पति के वकील ने अदालत में कहा, "इस महिला और उनके परिवार ने मेरे मुवक्किल के साथ धोखा किया है. उन्हें यह ईमानदारी से बतानी चाहिए थी कि मेरे मुवक्किल की पत्नी पर जिन्न का साया है."
वकील ने कहा, "परेशानी बढ़ जाने पर मेरे मुवक्किल को इसके बारे में बताया गया. इसलिए इस महिला को कोई मुआवज़ा नहीं दिया जाना चाहिए."
शरिया कोर्ट ने तलाक़ को मंज़ूरी दे दी लेकिन पत्नी के भरण-पोषण के लिए पति को 40 हज़ार दिरहम (क़रीब 6.65 लाख रुपये) का मुआवज़ा चुकाने का हुक्म दिया.
गल्फ़ न्यूज़ के मुताबिक़ बाद में दुबई की अपील कोर्ट ने तलाक़ का फ़ैसला तो क़ायम रखा लेकिन पति की दलील को मानते हुए मुआवज़े की रक़म को रद्द कर दिया.
<bold> (बीबीसी मॉनिटरिंग दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. आप <link type="page"><caption> बीबीसी मॉनिटरिंग</caption><url href="http://www.bbc.com/news/world-18190302" platform="highweb"/></link> की खबरें <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbcmonitoring" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/BBCMonitoring" platform="highweb"/></link> पर भी पढ़ सकते हैं. बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












