अपने डॉयलॉग ही भूल जाता हूं: कपिल शर्मा

इमेज स्रोत, united seven
- Author, मधु पाल
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
छोटे पर्दे पर 'कॉमेडी नाइटस विद कपिल' से खूब वाहवाही बटोरने वाले 34 वर्षीय कपिल शर्मा बॉलीवुड में अपनी नई पारी की शुरुआत कर चुके हैं.
अब्बास मस्तान निर्देशित फ़िल्म 'किस किस को प्यार करूं' में कपिल शर्मा एक नहीं तीन तीन हीरोइनों के साथ रोमांस करते नज़र आने वाले हैं.
लेकिन बीबीसी से खास बातचीत में कपिल शर्मा ने बताया कि फ़िल्म में अपने डॉयलॉग याद रखना एक मुश्किल काम था
पुरानी आदत

इमेज स्रोत, united seven
कपिल जब टीवी पर 'कॉमेडी सर्कस' में काम किया करते थे तब भी वो अपनी लाईनें हाथ पर लिख कर लाते थे.
वो कहते हैं,"डॉयलॉग याद करना मेरे लिए हमेशा से परेशानी भरा रहा है और पुरानी आदतें जल्दी पीछा नहीं छोड़तीं."
हालांकि कपिल मानते हैं कि फ़िल्म में काम करते हुए डॉयलॉग भूल जाने पर उतनी समस्या नहीं होती जितनी टीवी या लाईव शो में.
प्रेरणा

कॉमेडियन से हीरो बनने का सफ़र मुश्किल होता है क्योंकि बॉलीवुड में कॉमिक आर्टिस्ट को हीरो के साथ खड़ा किया जाता है, हीरो नहीं बनाया जाता.
ऐसे में कपिल के लिए भी यह मुश्किल था लेकिन कपिल अपनी प्रेरणा महमूद को मानते हैं,"मैं जानता हूं कि कॉमेडी करने वाले कलाकारों को यहां अलग तरह से देखा जाता है लेकिन मैं अपनी प्रेरणा महमूद को मानता हूं और उन्हीं की तरह मल्टी टैलेंटड बनना चाहता हूं."
कपिल शाहरुख़ को भी अपना आदर्श मानते हैं और उनसे काफ़ी कुछ सीखने की बात करते हैं.
वो कहते हैं,"मैंने शाहरुख़ से सीखा है समय का इस्तेमाल, मैं भी तीन से चार घंटे सोता हूं और शाहरुख़ भी, लेकिन वो काम के चलते ऐसा करते हैं और मैं मजबूरी के चलते."
'रिश्वत नहीं चलती'

कॉमिक आर्टिस्ट से हीरो बन गए कपिल का मानना है कि अगर आपमें टैलेंट है तो आपको कोई रोक नहीं सकता.
वो कहते हैं,"इस इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाना बेहद मुश्किल हैं लेकिन यह अकेली इंडस्ट्री है जहां 'रिश्वतखोरी' नहीं होता."
कपिल ने कहा कि अगर आप में सच्चा टैलेंट है तो लोग आपको ज़रूर पसंद करेंगे लेकिन अगर आप में कोई 'बात' नहीं है तो आप फिर कितने ही बड़े बाप के बेटे क्यों न हो, आपको काम नहीं मिलेगा.
बतौर हीरो अगर कपिल की गाड़ी चल पड़ी, तो क्या वो राजनीति में भी कदम रखेंगे ?
इस सवाल के जवाब में कपिल हंसते हुए कहते हैं, "मैं ज़िन्दगी में कभी राजनीति में ना जाऊं, वहां दूसरो पर कीचड़ उछालना पड़ता हैं और हर किसी को खुश रखना पड़ता है, और ये दोनों काम मुझसे नहीं होते."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












