भारतीय नागरिकता से भरेगी अदनान की झोली?

इमेज स्रोत, Manish Shukla

पाकिस्तानी मूल के गायक अदनान सामी के पाकिस्तान वापस जाने की ख़बरें बीते दिनों ख़ूब चर्चा में रहीं.

इसकी एक वजह यह थी कि उनका वर्क वीज़ा ख़त्म होने वाला था.

लेकिन गृह मंत्रालय की ओर से अदनान के लिए खुशख़बरी आई है. उन्हें फ़िलहाल भारत में रहने की मंज़ूरी दे दी गई है.

उन्हें भारतीय नागरिकता दिए जाने पर भी विचार किया जा रहा है.

आवेदन

इमेज स्रोत, AFP

गौरतलब है कि अदनान ने मार्च में दूसरी बार भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन किया था. इससे पहले उनका आवेदन केंद्र ने नामंज़ूर कर दिया था.

भारतीय नागरिकता अधिनियम के तहत किसी विदेशी को विज्ञान, दर्शन, कला, साहित्य, विश्व शांति और मानव प्रगति के क्षेत्रों में असाधारण सेवा देने पर नागरिकता दी जा सकती है.

अदनान का फ़िल्म 'बजरंगी भाईजान' में गया गाना 'भर दो झोली मेरी' काफ़ी पसंद किया गया. और अब लगता है कि उनकी झोली में फ़िलहाल भारत में काम करने की दुआ तो गिर गई है अब नागरिकता कब आती है वो वक्त ही बताएगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>