'दया भाभी' जल्द ही लेंगी सात फेरे

इमेज स्रोत, tarak mehta ka ooltah chashma
सब टीवी का लोकप्रिय सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की 'दया भाभी' जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं.
उनका असली नाम दिशा वाकाणी हैं. वो मुंबई में रहने वाले गुजराती बिजनेसमैन के साथ अरेंज मैरिज कर रही हैं.
सीरियल में उनका किरदार दर्शकों के दिलो-दिमाग़ पर इस तरह घर कर गया है कि लोग उन्हें उनके असली नाम से ना बुलाकर दया के नाम से बुलाते हैं.
किरदार के चलते उन्हें ज्यादातर लोग गरबा क्वीन के नाम से भी जानते हैं. छोटे परदे पर दया भाभी के संस्कार, डांस और जेठालाल के साथ उनकी मस्ती सभी ने खूब देखी.

इमेज स्रोत, Sab Tv
शादी की ख़बर तब सामने आई जब एक अंग्रेजी अख़बार को दिए इंटरव्यू में शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने इसकी बात की.
उन्होंने कहा, "मैं ज्यादा तो नहीं जानता, लेकिन वे शादी करना चाहती हैं.
'दिशा साल 2008 से लगातार 'तारक मेहता का उलटा चश्मा' में काम कर रही हैं.
इस सीरियल की वजह से उन्हें लोगों से ढेर सारा प्यार और एक बड़ी पहचान मिली.
दिशा वाकाणी टीवी सीरियल्स के अलावा बॉलीवुड की फ़िल्मों 'कमसिन: द अनटच्ड', 'फूल और आग', 'देवदास', 'मंगल पांडे: द राइजिंग', 'सी कंपनी', 'जोधा अकबर' में काम कर चुकी हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












