आयरन मैन को गुस्सा क्यों आया

इमेज स्रोत, Reuters
- Author, सुशांत एस मोहन
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, मुंबई
वैसे तो सेलिब्रिटीज़ का गुस्सा करना एक आम बात है लेकिन आमतौर पर ये गुस्सा वो अकेले में ही दिखाते हैं. लेकिन अगर वो यही गुस्सा कैमरा के सामने दिखाते हैं तो ख़बर बन जाती है.
हॉलीवुड फ़िल्म एवेंजर्स और आयरन मैन के किरदार से मशहूर हुए अभिनेता रॉबर्ट डाउनी जूनियर के साथ भी हाल में ऐसा ही एक वाकया हुआ जब उन्हें चलते हुए इंटरव्यू के बीच से उठकर जाना सही लगा.
दरअसल रॉबर्ट एक अंग्रेज़ी चैनल को अपनी हालिया रीलीज़ फ़िल्म 'एवेंजर्स दि ऐज ऑफ़ अल्ट्रॉन' के लिए साक्षात्कार दे रहे थे. इस साक्षात्कार के दौरान इंटरव्यू ले रहे पत्रकार ने फ़िल्म के बारे में तो सवाल पूछे ही, साथ में कुछ निजी सवाल भी जोड़ दिए.
पत्रकार ने छेड़ दी दुखती रग

इमेज स्रोत, Reuters
रॉबर्ट डाउनी जूनियर एक समय में ड्रग्स और नशे की लत के चलते अपना सब कुछ गंवा चुके थे और उन्हें जेल भी जाना पड़ा था.
ये रॉबर्ट का वो वक़्त था जिसे वो याद नहीं करना चाहते.
लेकिन पत्रकार ने रॉबर्ट की दुखती रग पर हाथ रख दिया. पहला सवाल था जेल के बारे में.
पत्रकार ने पूछा, "आप जब जेल से आए तो क्या आप में सुधार हुआ ?"
रॉबर्ट का कहना था, "ये किस तरह का मूवी प्रमोशन है? हां मैं सुधर गया और मैं बहुत सारी ऐसी बातें आपको बता सकता हूं जिनका अभी इस वक़्त कोई मतलब नहीं होगा."
पत्रकार ने सफ़ाई देनी चाही,"मुझे मौका मिला है आपसे बात करने का, तो मैं कुछ सवाल तो आपके बारे में पूछूंगा ही न ?"

इमेज स्रोत, Avengers
रॉबर्ट ने कहा, "आपका समय ख़त्म हो रहा है. कृप्या अपना सवाल पूछें, जल्दी. अगला सवाल?"
सॉरी एंड थैंक्यू
पत्रकार का अगला सवाल राबर्ट के उनके पिता से रिश्ते, बीते वक्त में ड्रग्स और उनके "काले अतीत" के बारे में था.
बस इतनी ही सुनने की देर थी कि रॉबर्ट गुस्सा हो गए और ये क्या बेहुदा बात है कहते हुए उठ गए.

इमेज स्रोत, AP
रॉबर्ट का कहना था, "हम यहां हमारी फ़िल्म के प्रमोशन के लिए आए हैं और मैं यहां कुछ भी सनसनीखेज़ बोलने वाला नहीं हूं. सॉरी एंड थैंक्यू"
सोशल मीडिया पर इस इंटरव्यू को मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. जहां कुछ लोग रॉबर्ट को सही ठहरा रहे हैं वहीं पत्रकार का साथ देने वाले भी कम नहीं हैं.
भारत में भी सलमान ख़ान, अक्षय कुमार और हाल ही में किरण बेदी पत्रकार के सवालों से नाराज़ होकर बीच इंटरव्यू से उठ कर जा चुके हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












