जब नावों से पहुंची बारात!

हॉलीवुड एक्टर जॉर्ज क्लूनी और ब्रितानी वकील अमल अलमुद्दीन की शादी में शामिल होने वाले मेहमान मोटरबोट में पहुंचे.

जॉर्ज क्लूनी की शादी
इमेज कैप्शन, मशहूर हॉलीवुड एक्टर जॉर्ज क्लूनी ने शनिवार 27 सितंबर को ब्रितानी मानवाधिकार वकील अमल अलमुद्दीन से शादी की.
जॉर्ज क्लूनी की शादी
इमेज कैप्शन, क्लूनी की शादी नहरों के शहर वेनिस में हुई. शादी में शरीक होने वाले मेज़बान और मेहमान सभी मोटरबोट से पहुंचे.
जॉर्ज क्लूनी की शादी
इमेज कैप्शन, क्लूनी की शादी के बारे में उनके एजेंट ने एक पंक्ति का वक्तव्य इंटरनेट पर पोस्ट कर दिया.
जॉर्ज क्लूनी की शादी
इमेज कैप्शन, शादी में कई हॉलीवुड के कई मशहूर नाम शामिल हुए. मॉडल सिंडी क्रॉफ़ोर्ड भी हॉलीवुड अभिनेता जॉर्ज क्लूनी की शादी में शामिल होने के लिए पहुंची.
जॉर्ज क्लूनी की शादी
इमेज कैप्शन, आइरिश रॉक बैंड यू 2 के मुख्य गायक बोनो अपने चिर-परिचित ''वी" का प्रतीक बनाते हुए नज़र आए.
जॉर्ज क्लूनी की शादी
इमेज कैप्शन, शादी का समारोह वेनिस के अमान होटल में हुआ जहां एक रात का किराया तीन हज़ार पाउंड से ज़्यादा है.
जॉर्ज क्लूनी की शादी
इमेज कैप्शन, ओशन्स इलेवन और मॉन्यूमेंट्स मेन जैसी फ़िल्मों में जॉर्ज क्लूनी के सहकलाकार मैट डैमन भी शादी में शरीक हुए.
जॉर्ज क्लूनी की शादी
इमेज कैप्शन, जब बारात मोटरबोट पर सवार होकर पहुंची तो ज़ाहिर है कि फ़ोटोग्राफ़रों को भी वही लेनी तस्वीरें.
जॉर्ज क्लूनी की शादी
इमेज कैप्शन, 53 साल के क्लूनी और 36 साल की अमल अमलुद्दीन की शादी हॉलीवुड की सबसे ज़्यादा चिरप्रतिक्षित शादियों में से एक थी.