ऋषि कपूर ने माधुरी से मांगी क्यों माफ़ी?

इमेज स्रोत, colors
अभिनेता ऋषि कपूर मीडिया से अक्सर ख़फ़ा रहते हैं. वो अपने प्रशंसकों से जुड़ने के लिए हाल ही में सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर आए हैं.
ट्विटर पर उन्होंने दिल की बात कहनी शुरू की. लेकिन ये बातें काफ़ी हद तक ऋषि कपूर को भारी पड़ी हैं.
सबसे पहले तो गौ-मांस से जुड़ी उनकी टिप्पणी पर विवाद छिड़ा. पर इस विवाद से ऋषि कपूर हताश नहीं हुए और दिल की बात ट्विटर पर शेयर करते रहे.
हाल ही में ऋषि कपूर ने अपने करियर से जुड़ी कुछ बातें अपने प्रशंसकों से शेयर की हैं.
उन्होंने बताया कि माधुरी दीक्षित के साथ उनकी जोड़ी तीन कोशिशों के बावजूद नहीं चली.

इमेज स्रोत, Dar Motion Pictures
ऋषि कपूर ने लिखा कि उन्होंने कई अभिनेत्रियों के साथ हिट फ़िल्में की थीं.
वो लिखते हैं, "एक ऐसी सह अभिनेत्री जिनके साथ तीन प्रयत्न के बावजूद एक भी हिट फ़िल्म नहीं मिली. माफ़ करना माधुरी."
माधुरी के साथ ऋषि कपूर ने प्रेम ग्रंथ, साहिबा और याराना फिल्में की थी.
साथ ही ऋषि कपूर ने ये भी लिखा है कि रेखा के साथ वो कभी भी हिट नहीं दे सकते.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












