गुलाब गैंग: माधुरी भारी या जूही?

जूही चावला, माधुरी दीक्षित

इमेज स्रोत, AFP

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के मुताबिक़ उनकी डिक्शनरी में मुश्किल जैसा कोई शब्द नहीं है और उन्हें चुनौतियां पसंद हैं.

अपनी आने वाली फ़िल्म 'गुलाब गैंग' के प्रमोशन पर माधुरी ने ये बातें कहीं. फ़िल्म में माधुरी के साथ जूही चावला की भी अहम भूमिका है.

फ़िल्म में माधुरी ने कई एक्शन दृश्य किए हैं. उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने किसी बॉडी डबल का सहारा नहीं लिया और सारे स्टंट्स ख़ुद किए.

क्या उन्हें ऐसे कठिन सीन करते समय किसी तरह की दिक़्क़त पेश आई. इसके जवाब में माधुरी ने कहा, "मैंने ताईक्वांडों सीखा है इसलिए मुझे ख़ास मुश्किल नहीं आई."

जूही के साथ पहली बार

ये पहला मौक़ा है जब माधुरी दीक्षित और जूही चावला किसी फ़िल्म में साथ नज़र आ रही हैं.

इससे पहले एक बार दोनों के साथ काम करने की संभावना बनी थी लेकिन अंतत: दोनों का साथ आना मुमकिन नहीं हो पाया.

माधुरी ने कहा, "मैं ख़ुश हूं कि हम साथ आ रहे हैं. इससे पहले साथ में फ़िल्म ना करने का कोई अफ़सोस नहीं है. मुझे उम्मीद है कि हम फिर साथ आएंगे."

फ़िल्म का ट्रेलर यू ट्यूब पर आ चुका है और अभी से मानो फ़िल्म प्रेमी दो खेमे में बंट गए हैं.

कुछ लोगों को माधुरी असरदार लग रही हैं तो कुछ लोगों का मानना है कि जूही चावला की मौजूदगी ज़्यादा प्रभावी लग रही है.

इस तुलना पर माधुरी कहती हैं, "मुझे नहीं लगता कि हमारे बीच तुलना होनी चाहिए. जूही और मेरा रोल बिलकुल जुदा है. मैं फ़िल्म की हीरो हूं, वो विलेन हैं. हम दोनों का किरदार एक दूसरे के बिना कुछ भी नहीं है. मुझे लगता है कि फ़िल्म के लिए हम दोनों ने अपनी पूरी ऊर्जा से काम किया है."

'ज़बरदस्त हैं जूही'

जूही चावला की तारीफ़ करते हुए माधुरी ने कहा कि उन्हें स्क्रीन पर देखना बहुत अच्छा लगता है और फ़िल्म में जूही ने कमाल का काम किया है. ऐसा रोल उन्होंने पहले नहीं किया.

'डेढ़ इश्क़िया'

इमेज स्रोत, Vishal Bhardwaj Films

इमेज कैप्शन, माधुरी दीक्षित की फ़िल्म 'डेढ़ इश्क़िया' पिछले शुक्रवार को रिलीज़ हुई.

'गुलाब गैंग' के निर्देशक सौमिक सेन हैं. ये उनकी पहली फ़िल्म है.

फ़िल्म कहानी है कुछ ऐसी महिलाओं की जो अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों के ख़िलाफ़ एकजुट होकर आवाज़ उठाती हैं और अपने विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देती हैं.

गुलाबी साड़ी पहनी हुई इन महिलाओं को 'गुलाब गैंग' कहा गया. फ़िल्म मार्च में रिलीज़ हो रही है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>