माधुरी दीक्षितः सारी दुनिया है मेल डॉमिनेटिंग

- Author, मधु पाल
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने यशराज बैनर तले बनी फ़िल्म आजा नच ले में काम करने के बाद एक साल का लंबा ब्रेक लिया. इन दौरान वो किसी भी फ़िल्मो में नज़र नहीं आयी और अपनी वापसी के लिए उन्होंने छोटे परदे का सहारा ले लिया.
अब बहुत जल्द माधुरी दीक्षित विशाल भरद्वाज कि फ़िल्म ढेड़ इश्क़िया में दिखेंगी. जब माधुरी से पूछा गया कि आपको नहीं लगता कि आपने अपने चाहने वालो को लंबा इंतज़ार कराया, आपको फ़िल्मो में देखने के लिए?
इस पर माधुरी कहती हैं, "पहले मैं भारत में रह नहीं रही थी और अमरीका में रहती थी. उस वक़्त में सिर्फ़ झलक दिखला जा कर रही थी. इसके लिए मुझे बार बार अमरीका से भारत आना पड़ रहा था."
वो कहती हैं, "मुझे अपना परिवार भी देखना था बच्चे भी यूएस में ही रहते तो मेरे लिए फ़िल्मे करना बहुत मुश्किल था. लेकिन जब हम भारत में रहने लगे तो मैनें डेढ़ इश्क़िया कि स्क्रिप्ट पढ़ी. यह मुझे यह बेहद पसंद आयी और मैंने इस फ़िल्म के लिए हां कर दिया."
माधुरी कहती हैं, "मुझे डेढ़ इश्क़िया कि टीम यानी विशाल भरद्वाज और अभिषेक चौबे पर पूरा विश्वास है कि यह जो भी करेंगे अच्छा ही करेंगे. मैंने इससे पहले वाली फ़िल्म इश्क़िया देखी थी और मुझे बहुत पसंद आयी थी."
दुनिया है मेल डॉमिनेटिंग

आगे जब माधुरी दीक्षित से पूछा गया कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में ज़्यादातर फ़िल्में पुरुषों को ध्यान में ही रख कर बनायीं जाती हैं और पुरुषों के लिए हर उम्र में काम मिल जाता है. लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री में औरतों के साथ ऐसा क्यों नहीं होता?
इस पर माधुरी कहती हैं,"ये सारा संसार ही मेल डॉमिनेटेड है वो चाहे फ़िल्म इंडस्ट्री हो या कोई भी दूसरी संस्था हो. हमें हर जगह अपने आप को साबित करना पड़ता है और मर्दों के मुकाबले दुगुना काम करना पड़ता है."
उऩके मुताबिक़, "ये सब महिलाओं पर हैं कि उनको कैसे लड़ना होगा? यही ज़िंदगी की सबसे बड़ी सच्चाई है. मुझे लगता है कि अगर हम अपना एक लक्ष्य बना ले तो हम बहुत कुछ कर सकते हैं."
नासिर-माधुरी का प्रेम प्रसंग

माधुरी इस से पहले बड़े परदे पर शाहरुख़ आमिर और सलमान के साथ रोमांस करते हुए कई बार दिखीं. लेकिन वो पहली बार अपने से बड़े उम्र वाले अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के साथ रोमांस करती नज़र आएंगी.
इस बार माधुरी का कहना था, "नसीर साहब ख़ुद एक अच्छे अभिनेता हैं. उनके साथ काम करके बहुत मज़ा आया. इस फ़िल्म में मैं एक टक्कर के एक्टर के साथ काम कर रही हूं. इसके जो भी सीन लिखे गए हैं वो बहुत ही खूबसूरत है."
बॉलीवुड फ़िल्मो के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने एक बार यह इच्छा जतायी थी कि वो माधुरी दीक्षित के साथ काम करना चाहते हैं.
अमिताभ के साथ फ़िल्में

फ़िल्म बड़े मियां छोटे मियां में एक छोटा सा गाना था जब पहली बार अमिताभ और माधुरी फ़िल्मी पर्दे पर एक साथ नज़र आये थे.
इस पर माधुरी कहती हैं, "उनकी भी दिली तमन्ना है कि वो अमिताभ बच्चन जैसे अभिनेता के साथ काम करें."
वो कहती हैं, "उन्हें और अमिताभ बच्चन को तीन फ़िल्मों में भूमिकाएं निभाने का मौका मिला था. लेकिन दुर्भाग्यवश वो फ़िल्में बन ही नहीं पायी. इसका उन्हें दुख है. लेकिन आगे अगर कभी ऐसा मौका मिलेगा तो वो ज़रूर इस मौके का फ़ायदा उठाएंगी और अमिताभ बच्चन के साथ काम करेंगी. ऐसे मौके का उन्हें बेसब्री से इंतज़ार रहेगा ."
माधुरी दीक्षित और नसीरुद्दीन शाह के अलावा इस फ़िल्म में अरशद वारसी और हुमा कुरैशी भी अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आयेंगे. यह फ़िल्म 10 जनवरी को रिलीज़ होगी.
<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)</bold></italic>












