मैं हिंदू हूं और बीफ़ खाता हूंः ऋषि कपूर

इमेज स्रोत, AFP
जाने माने अभिनेता ऋषि कपूर की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है. इसकी वजह बना हाल ही में गोहत्या और गोमांस पर किया गया उनका एक ट्वीट.
गोमांस और गोहत्या पर महाराष्ट्र में लगी पाबंदी पर विरोध जाहिर करते हुए ऋषि कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा था, "मैं गुस्से में हूं. कोई क्या खाता है, इससे उसके धर्म को क्यों जोड़ा जा रहा है."

इमेज स्रोत, TWITTER RISHI KAPOOR
उन्होंने आगे लिखा, "मैं हिंदू हूं और बीफ़ खाता हूं, क्या ऐसा करने से मैं कम धार्मिक हो जाता हूं?"
ऋषि कपूर के अनुसार, देश में किसी के खाने-पीने पर पाबंदी नहीं होनी चाहिए.
गुस्सा

इमेज स्रोत, Dar Motion Pictures
कपूर ने एक अन्य ट्वीट में लिखा था कि उन्हें सूअर के मांस का चॉप भी बहुत भाता है.
उनके अनुसार भारत में भले ही इसकी मनाही हो, लेकिन ऐसे कई देश हैं जहाँ इनकी मनाही नहीं है.
उनके इन ट्वीट के बाद सोशल मीडिया साइट पर कुछ लोगों ने ऋषि कुमार के ख़िलाफ़ अपना गुस्सा ज़ाहिर किया. कुछ लोगों ने तो उन पर गालियों की बौछार कर डाली.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>












