उम्मीद करता हूं बंद होगा भेदभाव: रणबीर

रणबीर कपूर

इमेज स्रोत, AFP

युवा अभिनेता रणबीर कपूर को फ़िल्म इंडस्ट्री में औरतों के प्रति 'भेदभाव' पर शिकायत है.

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने बॉलीवुड में महिला मेकअप कलाकारों पर लगे प्रतिबंध को हटाने के आदेश दिए थे.

रणबीर ने आश्चर्य जताया कि कैसे ऐसे भेदभाव वाले नियम फ़िल्म इंडस्ट्री में सालों साल से चले आ रहे थे.

एक घड़ी के प्रचार पर पहुंचे रणबीर ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट का निर्णय स्वागत योग्य है. ऐसी ही समानता बॉलीवुड के हर क्षेत्र में होनी चाहिए. चाहे वो एक्टिंग हो, निर्देशन हो या कुछ और."

'औरतें ज़्यादा मेहनती'

रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, रणबीर की फ़िल्म 'बेशरम' फ़्लॉप रही थी.

रणबीर ने ये भी कहा कि महिलाएं, पुरुषों की तुलना में ज़्यादा मेहनती होती हैं.

उन्होंने कहा, "उनकी कड़ी मेहनत को देखते हुए महिलाएं, पुरुषों से ज़्यादा पैसा पाने की हक़दार हैं."

रणबीर ने माना कि बॉलीवुड में भेदभाव होता है और इसे बंद होना चाहिए.

दबाव!

क्या फ़िल्म इंडस्ट्री से आने की वजह से उन्हें उम्मीदों पर खरा उतरने का अतिरिक्त दबाव होता है?

रणबीर कपूर, नीतू सिंह कपूर, ऋषि कपूर

इसके जवाब में उन्होंने कहा, "मैं क्या, हर किसी पर कुछ ना कुछ दबाव होता है. लेकिन विजेता वो होता है जो दबाव में बिखरता नहीं बल्कि निखरता है. दबाव, कई बार आपसे आपका सर्वश्रेष्ठ काम निकलवाता है."

रणबीर की आख़िरी फ़िल्म साल 2013 में रिलीज़ हुई 'बेशरम' थी जो फ़्लॉप हो गई थी.

'बेशरम'

इमेज स्रोत, BESHARAM

फ़िलहाल उनकी फ़िल्म 'बॉम्बे वैलवेट' का पोस्ट प्रोडक्शन चल रहा है जो 2015 में रिलीज़ होगी.

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>