ऋषि कपूर को दिलाया दादा साहब फालके अवार्ड

इमेज स्रोत, Hoture
- Author, मधु पाल
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी के लिए
हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली ख़ान और अभिनेता कुणाल खेमू मीडिया से मुख़ातिब हुए. लेकिन यहां कुछ ऐसा हुआ जिसने सोहा के बॉलीवुड ज्ञान पर सवाल खड़े कर दिए.
सोहा अली ख़ान की माँ शर्मीला टैगोर एक अनुभवी अभिनेत्री हैं. अपने ज़माने के चार्मिंग हीरो कहे जाने वाले अभिनेता शशि कपूर के साथ उन्होंने कई बेहतरीन फ़िल्में दी हैं.
ऐसे में जब सोहा अली ख़ान से शशि कपूर को दादा साहब फाल्के अवार्ड देने की घोषणा पर उनकी राय पूछी गई तो सोहा अली ख़ान ने कहा, "मैं बहुत खुश हूँ. मैं ऋषि कपूर की एक्टिंग की दीवानी हूँ."

इमेज स्रोत, film pr
सोहा बोलीं, "मुझे बेहद ख़ुशी है कि उन्हें दादा साहब फाल्के अवॉर्ड दिया जा रहा है. मेरी माँ और उन्होंने एक साथ फ़िल्मों में काम किया है."
नहीं हुआ ग़लती का एहसास
यहां तक सभी को लग रहा था कि सोहा ग़लती से ऐसा कर रही हैं.
लेकिन हद तो तब हो गई जब उन्होनें कहा, "हाल ही में मैने उन्हें ट्विटर पर फॉलो करना शुरू किया है. वो बहुत ही मज़किया इंसान हैं और बहुत विनम्र अभिनेता हैं. मैं उन्हें बहुत बहुत शुभकामनाएं देती हूँ."

सोहा अली ख़ान की इस गलती को पत्रकारों ने तो पकड़ा ही पकड़ा लेकिन उनके पति कुणाल खेमू और उनके दोस्त रणविजय सिंह ने भी पकड़ लिया.
वे धीरे-धीरे दबी आवाज़ में शशि कपूर का नाम सोहा को बोलते रहे. लेकिन सोहा उनकी बात नज़रअंदाज़ कर खुल कर बोलती रहीं.
अपनी बात खत्म करने के बाद सोहा ने पूछा कि क्या वे कुछ कह रहे थे?
इस पर दोनों ही कलाकार मुस्कुरा कर बोले, नहीं कुछ नहीं .

इमेज स्रोत, hoture images
सोहा अली ख़ान को अपनी इस गलती का एहसास नहीं हुआ. लेकिन कुणाल और रणविजय सोहा की इस ग़लती को अच्छे से समझ गए थे और इस जवाब को सुनने के बाद उन्होंने पत्रकारों के बीच से पतली गली पकड़ कर निकल जाना ही बेहतर समझा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












