यहां जो आया उसे पड़ी गाली: सोनू निगम

सोनू निगम

इमेज स्रोत, IKL

    • Author, मधु पाल
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

गायक सोनू निगम नाराज़ हैं. गाने ना मिलने से या साथी गायकों और संगीतकारों से नहीं बल्कि सोशल मीडिया से.

उन्हें लगता है कि इस प्लेटफ़ॉर्म पर ज़बरदस्त बदतमीज़ी होती है और वो वो ख़ुद भी इसके कई दफ़ा शिकार हो चुके हैं.

सोनू का ग़ुस्सा

सोनू निगम

इमेज स्रोत, IKL

एक मोबाइल ऐप से जुड़े कार्यक्रम के सिलसिले में मीडिया से बात करते हुए सोनू निगम ने कहा, "आज फ़ेसबुक और ट्विटर पर हम सेलिब्रिटीज़ के लिए बहुत से अपशब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है. हम जैसे कलाकार को छोड़िए, बड़े बड़े सुपरस्टार को भी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर गाली खाते देखा जा सकता है."

सोनू निगम

इमेज स्रोत, IKL

फिर ग़ुस्सा होते हुए सोनू निगम बोले, "इंटरनेट पर थोड़ा लगाम कसना चाहिए. जिस तरह से हम बलात्कार के ख़िलाफ़ हैं, वैसे ही हमें किसी के मान सम्मान के बलात्कार के ख़िलाफ़ भी होना चाहिए, जो कि हमारे जैसे कलाकारों पर होता रहता है."

सोनू जिस ऐप के प्रमोशन पर आए थे उसके बारे में दावा किया जा रहा है कि वो अनट्रेंड या बेसुरे गायकों को भी सुरीला बना सकता है.

'अश्लील गाने'

सोनू निगम

सोशल मीडिया पर ग़ुस्सा ज़ाहिर करने के बाद सोनू के निशाने पर आए मौजूदा फ़िल्मी गाने जिन्हें वो ख़ासा अश्लील मानते हैं लेकिन इसके लिए वो गायकों को ज़िम्मेदार नहीं मानते.

सोनू के मुताबिक़ इसके लिए फ़िल्म मेकर्स ज़िम्मेदार हैं और उनकी सोच में सुधार आना ज़रूरी है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>