राज कपूर के नाती की फ़िल्मी पारी

मुंबई में फ़िल्म 'लेकर हम दीवाना दिल' का प्रीमियर हुआ जिसमें कपूर ख़ानदान के अलावा कई और फ़िल्मी सितारे शामिल हुए.

अरमान जैन, दीक्षा सेठ
इमेज कैप्शन, राजकपूर के नाती अरमान जैन 'लेकर दिल दीवाना दिल' फ़िल्म से बॉलीवुड में क़दम रख रहे हैं. फ़िल्म में उनकी हीरोइन हैं दीक्षा सेठ.
अरमान, दीक्षा राजीव कपूर, ऋषि कपूर
इमेज कैप्शन, अरमान और दीक्षा का हौसला बढ़ाने के लिए पूरा कपूर परिवार इस प्रीमियर में पहुंचा. तस्वीर में मनोज जैन, अरमान के मामा राजीव कपूर, ऋषि कपूर, रणधीर कपूर, अरमान की मां रीमा जैन नीतू सिंह, और रेखा हैं.
अरमान, दीक्षा, रणबीर कपूर
इमेज कैप्शन, अरमान और दीक्षा के साथ रणबीर कपूर.
मनोज जैन, रीमा जैन के साथ बच्चन परिवार - जया बच्चन, अभिषेक बच्चन और श्वेता.
इमेज कैप्शन, मनोज जैन, रीमा जैन के साथ बच्चन परिवार - जया बच्चन, अभिषेक बच्चन और श्वेता.
शाहरुख़ खान, अरमान जैन
इमेज कैप्शन, प्रीमियर में शाहरुख़ खान पहुंचे तो अरमान जैन उनके पैर छूने को झुक गए.
शाहरुख़ खान, अरमान जैन, इम्तियाज़ अली, दीक्षा
इमेज कैप्शन, शाहरुख खान और इम्तियाज़ अली फ़िल्म के हीरो-हीरोइन के साथ.
सुनील शेट्टी, ख़ान
इमेज कैप्शन, प्रीमियर में पहुंचे सुनील शेट्टी शायद सोहेल ख़ान को बॉडी बिल्डिंग के कुछ टिप्स दे रहे हैं.