मोम में ढले आशा भोंसले और शरद पवार

इमेज स्रोत, NANDINI PR
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के एमसीए लाउंज में गुरुवार को शरद पवार और आशा भोंसले के मोम के पुतलों का अनावरण किया गया.

इमेज स्रोत, NANDINI PR
इनकी मोम की प्रतिमाएं बनाने का प्रस्ताव नितिन देशमुख ने सुझाया था और 15 साल से मोम के पुतले बनानेवाले जानेमाने कलाकार सुनील कंदलूर ने आशा भोंसले और शरद पवार को मोम में ढालने का काम किया. सुनील का लोनावला में एक वैक्स म्यूज़ियम भी है.

इमेज स्रोत, NANDINI PR
इस मौक़े पर शरद पवार ने कहा कि ''मुझे आशा भोंसले के गाए सभी गाने पसंद हैं, ये मेरे लिए सम्मान की बात है कि मेरी पसंदीदा गायिका की मोम की प्रतिमा का अनावरण मेरे सामने हुआ है.''

इमेज स्रोत, NANDINI PR
वहीं इस अनावरण समारोह में पहुंची आशा भोंसले ने कहा कि ''मुझे पिछले कई वर्षों में बहुत से ख़िताब और सम्मान मिले लेकिन कभी किसी ने मेरी प्रतिमा नहीं बनाई थी. मैं शरद पवार जी का इस सम्मान के लिए शुक्रिया अदा करती हूं.''
इस मौक़े पर अन्य लोगों के साथ सुनील ततकारी, छगन भुजबल, जीतेंद्र अवहद और विनोद तावड़े मौजूद थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








