द. अफ़्रीका में गांधी प्रतिमा पर पेंट फेंका

गांधी प्रतिमा, जोहानिसबर्ग

इमेज स्रोत, NRIFM. VIJAY RANA

इमेज कैप्शन, जोहानिसबर्ग में लगी इस प्रतिमा में महात्मा गांधी को युवा वकील के रूप में दिखाया गया है.

दक्षिण अफ़्रीका में कुछ लोगों ने महात्मा गांधी की एक प्रतिमा पर सफ़ेद पेंट फेंका है.

पेंट फेंकने वालों ने कुछ प्लेकार्ड उठा रखे थे जिन पर 'गांधी के रंगभेदी' होने का आरोप लगाया गया था.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार ये घटना जोहानसबर्ग में रविवार की दोपहर को हुई.

सुरक्षा गार्ड तान्द्ज़ो ख्वेपे के हवाले से पीटीआई ने लिखा है कि कार से आए कुछ लोगों ने गांधी प्रतिमा और उन पटियों पर सफ़ेद पेंट फेंका, जिन पर उनके दक्षिण अफ़्रीका प्रवास की जानकारी थी.

'युवा वकील गांधी'

गांधी प्रतिमा, लंदन

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, हाल ही में लंदन में ब्रितानी संसद के सामने गांधी प्रतिमा का अनावरण किया गया है.

माना जाता है कि शहर के बीच में स्थित यह प्रतिमा दुनिया की एकमात्र ऐसी प्रतिमा है जिसमें महात्मा गांधी को युवा वकील के रूप में दिखाया गया है.

यह प्रतिमा शहर के एक प्रमुख सार्वजनिक यातायात केंद्र के चौराहे पर है जिसका नाम बदलकर गांधी चौक रख दिया गया था.

इसकी परिधि में गांधी जी का वकालत के समय का कार्यालय था.

सुरक्षा गार्ड ख्वेपे ने पीटीआई से कहा, "उन लोगों ने कहा कि हमें उन्हें नहीं रोकना चाहिए क्योंकि गांधी रंगभेद करने वाले व्यक्ति थे."

ख्वेपे ने कहा कि भाग रहे लोगों में से एक को पकड़ लिया गया है लेकिन वह बेफ़िक्र नज़र आ रहा था.

एएनसी ने निंदा की

उसका कहना था कि उसके राजनीतिक आका उसे रिहा करवा लेंगे.

महात्मा गांधी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सत्ताधारी अफ़्रीकन नेशनल कॉंग्रेस ने कहा कि वह गांधीजी की विरासत को बचाने के लिए प्रतिबद्ध है.

पुलिस ने कहा कि उस पर संपत्ति को भारी नुक़सान पहुंचाने का मामला दर्ज किया जाएगा.

अफ़्रीकन नेशनल कॉंग्रेस (एएनसी) प्रवक्ता कीथ खोज़ा ने इस घटना की निंदा की है और इसमें सत्ताधारी पार्टी की संलिप्तता से इनकार किया है.

उन्होंने कहा कि एएनसी दक्षिण अफ़्रीका में गांधी जी की विरासत को बचाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>