द. अफ़्रीका में गांधी प्रतिमा पर पेंट फेंका

इमेज स्रोत, NRIFM. VIJAY RANA
दक्षिण अफ़्रीका में कुछ लोगों ने महात्मा गांधी की एक प्रतिमा पर सफ़ेद पेंट फेंका है.
पेंट फेंकने वालों ने कुछ प्लेकार्ड उठा रखे थे जिन पर 'गांधी के रंगभेदी' होने का आरोप लगाया गया था.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार ये घटना जोहानसबर्ग में रविवार की दोपहर को हुई.
सुरक्षा गार्ड तान्द्ज़ो ख्वेपे के हवाले से पीटीआई ने लिखा है कि कार से आए कुछ लोगों ने गांधी प्रतिमा और उन पटियों पर सफ़ेद पेंट फेंका, जिन पर उनके दक्षिण अफ़्रीका प्रवास की जानकारी थी.
'युवा वकील गांधी'

इमेज स्रोत, Getty
माना जाता है कि शहर के बीच में स्थित यह प्रतिमा दुनिया की एकमात्र ऐसी प्रतिमा है जिसमें महात्मा गांधी को युवा वकील के रूप में दिखाया गया है.
यह प्रतिमा शहर के एक प्रमुख सार्वजनिक यातायात केंद्र के चौराहे पर है जिसका नाम बदलकर गांधी चौक रख दिया गया था.
इसकी परिधि में गांधी जी का वकालत के समय का कार्यालय था.
सुरक्षा गार्ड ख्वेपे ने पीटीआई से कहा, "उन लोगों ने कहा कि हमें उन्हें नहीं रोकना चाहिए क्योंकि गांधी रंगभेद करने वाले व्यक्ति थे."
ख्वेपे ने कहा कि भाग रहे लोगों में से एक को पकड़ लिया गया है लेकिन वह बेफ़िक्र नज़र आ रहा था.
एएनसी ने निंदा की
उसका कहना था कि उसके राजनीतिक आका उसे रिहा करवा लेंगे.

इमेज स्रोत, Getty Images
पुलिस ने कहा कि उस पर संपत्ति को भारी नुक़सान पहुंचाने का मामला दर्ज किया जाएगा.
अफ़्रीकन नेशनल कॉंग्रेस (एएनसी) प्रवक्ता कीथ खोज़ा ने इस घटना की निंदा की है और इसमें सत्ताधारी पार्टी की संलिप्तता से इनकार किया है.
उन्होंने कहा कि एएनसी दक्षिण अफ़्रीका में गांधी जी की विरासत को बचाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












