ब्रितानी संसद के सामने गांधी की प्रतिमा

महात्मा गांधी की कांस्य प्रतिमा, लंदन

इमेज स्रोत, AP

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने शनिवार को लंदन के पर्लियामेंट स्क्वायर पर महात्मा गांधी की कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया.

इस मौके पर डेविड कैमरन ने कहा, ''नौ फीट ऊँची यह मूर्ति दुनिया के राजनीतिक इतिहास के सबसे बड़े व्यक्तियों में से एक को श्रद्धांजलि देने का सबसे बेहतरीन तरीका है."

ब्रितानी प्रधानमंत्री ने कहा, "इस मूर्ति को यहां लगाकर हम महात्मा गांधी को हमेशा के लिए अपने देश में स्थापित कर रहे हैं.''

कार्यक्रम में भारत के वित्त मंत्री अरुण जेटली, महात्मा गांधी के पोते गोपालकृष्ण गांधी और फ़िल्म स्टार अमिताभ बच्चन भी शामिल हुए.

अतुलनीय लड़ाई

अनावरण से पहले अरुण जेटली ने कहा, ''कुछ लोगों को यह व्यंग्यात्मक लग सकता है कि जिस देश में गांधी जी को अर्धनग्न फ़कीर कहकर संबोधित किया गया था, आज वहीं उनकी मूर्ति लगाई जा रही है. लेकिन जिस तरह से उन्होंने आज़ादी की लड़ाई लड़ी वह अतुलनीय है.''

लंदन में गांधी की प्रतिमा का अनवरण

इमेज स्रोत, AP

अमिताभ बच्चन ने कहा, ''भविष्य को लेकर आज जितनी अटकलें लग रही हैं उतनी शायद कभी नहीं लगी. क्या हमारी दुनिया में हमेशा ऐसी ही हिंसा रहेगी, क्या ऐसी ही ग़रीबी रहेगी. अगर कोई बदलाव आएगा तो कैसे आएगा, युद्ध से या शांति के मार्ग पर चलकर.''

इस मूर्ति के लिए एक ट्रस्ट बनाकर 10 लाख पाउंड से अधिक राशि एकत्रित की गई थी. मूर्ति को मशहूर शिल्पकार फ़िलिप जैक्सन ने तैयार किया है.

बड़ी जिम्मेदारी

मूर्तिकार फ़िलिप जैक्सन

इमेज स्रोत, BBC World Service

इमेज कैप्शन, मूर्तिकार फ़िलिप जैक्सन ने गांधी की प्रतिमा तैयार की है.

जैक्सन ने अनावरण से पहले कहा था कि ये मूर्ति तैयार करना उनके लिए न सिर्फ़ सम्मान की बात थी बल्कि एक बड़ी ज़िम्मेदारी भी थी.

लंदन के पार्लियामेंट स्क्वेयर पर नेल्सन मंडेला, अब्राहम लिंकन और बेंजामिन डिज़रायली जैसी हस्तियों की मूर्तियां पहले से मौजूद हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>