नच बलिए-7 में दिखेंगे शोएब-प्रियंका?

इमेज स्रोत, AP
एकता कपूर के रिएलिटी शो 'नच बलिए' का सीज़न-7 शुरू होने वाला है.
'नच बलिए' की पहचान सितारों से सजे शो के तौर पर रही है. ऐसे में ये चर्चा भी शुरू हो गई है कि सीजन-7 में कौन-कौन से सेलेब्रिटी नज़र आएंगे.
अब तक पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर और उनकी पत्नी रुबाब के शो में आने की चर्चा थी. शोएब ने बीते साल ही रुबाब से शादी की है.
प्रियंका से बात

इमेज स्रोत, RAINDROP
अब ख़बर है कि बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा भी इस शो में नज़र आ सकती हैं. प्रियंका के जज के तौर पर हिस्सा लेने की चर्चा है.
नच बलिए से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "इस साल जज पैनल के लिए शिल्पा शेट्टी की जगह विद्या बालन, करीना कपूर और प्रियंका से बात चल रही थी. प्रियंका से लगभग सब कुछ कन्फ़र्म हो गया है लेकिन डेट्स फ़ाइनल होेनी बाकी हैं."
जज के रूप में प्रियंका के शो में शामिल होने की बात अभी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आयी है. लेकिन लेखक चेतन भगत पहले ट्विटर पर बता चुके हैं कि वो शो के इस सीजन में जज बनेंगे.
यानी अब सारा सस्पेंस दूसरे जज को लेकर ही है.
<bold>(</bold><bold>बीबीसी हिन्दी के</bold><bold>एंड्रॉएड ऐप</bold><bold>के लिए आप</bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link><bold>कर सकते हैं. आप हमें </bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link><bold>और</bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link><bold><italic>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</italic></bold>












