सोनाक्षी के तेवर देख भट्ट पड़े ठंडे

सोनाक्षी सिन्हा, महेश भट्ट

इमेज स्रोत, AFP AND HOTURE

सोनाक्षी सिन्हा ने जब महेश भट्ट को जवाब दिया तो भट्ट छोटी उम्र वाली सोनाक्षी की परिपक्वता के कायल हो गए.

दरअसल मुंबई पुलिस ने शो <link type="page"><caption> एआईबी रोस्ट</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2015/02/150203_aib_video_reaction_pkp.shtml" platform="highweb"/></link> में हिस्सा लेने के लिए फ़िल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, अभिनेता अर्जुन कपूर व रणवीर सिंह के ख़िलाफ़ <link type="page"><caption> एफ़आईआर दर्ज</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2015/02/150213_secnd_fir_in_aib_roast_case_pm.shtml" platform="highweb"/></link> की है.

इन पर कथित तौर पर सार्वजनिक रूप से अश्लील, भद्दे व पोर्नोग्राफ़िक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस का कहना है कि श्रोताओं में बड़ी तादाद में महिलाएं भी मौजूद थीं. शो में <link type="page"><caption> सोनाक्षी सिन्हा</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2015/02/150204_aib_video_removed_pkp.shtml" platform="highweb"/></link> भी मौजूद थीं, लेकिन एफ़आईआर में उनका नाम नहीं है.

महेश भट्ट का सवाल

सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट

इमेज स्रोत, AFP AND HOTURE

महेश भट्ट ने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा, "अगर चार हज़ार दर्शकों का किसी बात पर हंसना गुनाह है तो एफ़आईआर में सब लोगों का नाम क्यों नहीं है. सोनाक्षी सिन्हा का नाम एफ़आईआर में क्यों नहीं है."

उन्होंने लिखा है, "क्या इसलिए क्योंकि वो एक ऐसे शख़्स की बेटी हैं जो वर्तमान व्यवस्था का एक सदस्य है?"

सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं.

सोनाक्षी का जवाब

सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी ने महेश भट्ट के इस बयान पर <link type="page"><caption> ट्वीट</caption><url href="https://twitter.com/sonakshisinha" platform="highweb"/></link> करके लिखा, "महेश भट्ट जी. मुंबई में दायर इस एफ़आईआर से पहले दिल्ली और कोलकाता में भी इसी तरह की एफ़आईआर दर्ज की गईं. जिनमें मेरा नाम था, <link type="page"><caption> आलिया</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2015/02/150204_aib_video_removed_pkp.shtml" platform="highweb"/></link> का नहीं."

उन्होंने लिखा है, "तब तो मेरे पिता ने ये सवाल नहीं उठाया कि मेरा नाम एफ़आईआर में क्यों है. लेकिन हां मैं आपकी इस बात से सहमत हूं कि शो में मौजूद सभी लोगों का नाम एफ़आईआर में क्यों नहीं है."

सोनाक्षी ने आगे लिखा, "हंसने की वजह से मैंने आज तक किसी को जेल जाते नहीं देखा."

महेश भट्ट ने सोनाक्षी के जवाब के बाद उन्हें शाबाशी देते हुए <link type="page"><caption> ट्वीट किया</caption><url href="https://twitter.com/MaheshNBhatt" platform="highweb"/></link>, "सोनाक्षी, मैं आपसे बिलकुल सहमत हूं. आपकी समझदार प्रतिक्रिया के लिए शुक्रिया. इस छोटी उम्र में आपकी पिरपक्वता क़ाबिल-ए-तारीफ़ है."

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>