'बेबी' ज़रूर देखें मोदी: अक्षय कुमार

इमेज स्रोत, Universal Pr
इस हफ़्ते रीलीज़ हो रही है अक्षय कुमार की फ़िल्म 'बेबी'.
इसका प्रमोशन करने आए अक्षय कुमार ने कहा है कि ये फ़िल्म देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ज़रूर देखनी चाहिए.
अक्षय ने बताया कि वो अख़बार पढते हैं और जानते हैं कि जिस तरह ग़रीबी एक समस्या है, आतंकवाद भी एक समस्या है और इससे निपटने की ज़रूरत है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
बॉम्बे टाईम्स में दिए एक साक्षात्कार में अक्षय ने बताया, "ये फ़िल्म मैं दिखाना चाहूंगा हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को, क्योंकि वो इस मुद्दे पर काफ़ी बात करते हैं और आजकल ये एक ज्वलंत मुद्दा है भी."

इमेज स्रोत, Reuters
क्या फ़िल्म में इसका कोई समाधान दिखाया गया है? इस पर अक्षय ने कहा कि वो तो आपको फ़िल्म देख कर ही पता चलेगा.
ये फ़िल्म 23 जनवरी को रीलीज़ होगी और इस फ़िल्म में अक्षय के अलावा अनुपम खेर और राणा दग्गूबत्ती भी हैं.
(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








