अक्षय कुमार बनेंगे 'जादूगर'

इमेज स्रोत, COLORS
चोर, पुलिस यहां तक कि 'भगवान' की भूमिका अदा कर चुके अभिनेता अक्षय कुमार अब जादूगर बनने वाले हैं.
मिड डे की ख़बर के मुताबिक़ 50 और 60 के मशहूर जादूगर पीसी सरकार के जीवन पर आधारित एक फ़िल्म में अक्षय केंद्रीय भूमिका अदा करेंगे.
फ़िल्म को बनाएंगे लेखक-निर्देशक सौमिक सेन जो इससे पहले माधुरी दीक्षित को लेकर फ़्लॉप फ़िल्म 'गुलाब गैंग' बना चुके हैं.

इमेज स्रोत, GULAB GANG
सौमिक ने दावा किया कि उन्होंने पीसी सरकार के बेटे पीसी सरकार जूनियर से फ़िल्म बनाने की अनुमति भी ले ली है.
अक्षय इस भूमिका के लिए ख़ासे उत्साहित हैं.
हाल ही में रिलीज़ हुई अक्षय कुमार की फ़िल्म 'द शौकींस' उम्मीद पर खरी नहीं उतर पाई थी.
(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








