अक्षय कुमार बनेंगे 'जादूगर'

अक्षय कुमार

इमेज स्रोत, COLORS

चोर, पुलिस यहां तक कि 'भगवान' की भूमिका अदा कर चुके अभिनेता अक्षय कुमार अब जादूगर बनने वाले हैं.

मिड डे की ख़बर के मुताबिक़ 50 और 60 के मशहूर जादूगर पीसी सरकार के जीवन पर आधारित एक फ़िल्म में अक्षय केंद्रीय भूमिका अदा करेंगे.

फ़िल्म को बनाएंगे लेखक-निर्देशक सौमिक सेन जो इससे पहले माधुरी दीक्षित को लेकर फ़्लॉप फ़िल्म 'गुलाब गैंग' बना चुके हैं.

'गुलाब गैंग'

इमेज स्रोत, GULAB GANG

इमेज कैप्शन, सौमिक सेन 'गुलाब गैंग' बना चुके हैं.

सौमिक ने दावा किया कि उन्होंने पीसी सरकार के बेटे पीसी सरकार जूनियर से फ़िल्म बनाने की अनुमति भी ले ली है.

अक्षय इस भूमिका के लिए ख़ासे उत्साहित हैं.

हाल ही में रिलीज़ हुई अक्षय कुमार की फ़िल्म 'द शौकींस' उम्मीद पर खरी नहीं उतर पाई थी.

(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)