झूठ बोलते हैं फ़िल्म वाले: आमिर ख़ान

इमेज स्रोत, SPICE
- Author, मधु पाल
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
"मैं आप सबसे दरख़्वास्त करता हूं कि आप सब लोग मेरा नाम लेकर ये बात लिखिएगा."
"99 प्रतिशत आंकड़े जो जनता को बताए जाते हैं कि इस फ़िल्म ने इतने पैसे कमा लिए हैं, उसने उतने, वो सब ग़लत होते हैं. ये मैं अपने अनुभव से बोल रहा हूं. आजकल तो बहुत सारे प्रकाशक ऐसे भी हैं जो अपने संपादकीय तक बेचते हैं. तो आप ख़रीदिए और आपको जो सही लगे वो छापिए."
ऐसा कहा अभिनेता आमिर ख़ान ने जिनकी फ़िल्म 'पीके' हाल ही में रिलीज़ हुई है.
उन्होंने आगे कहा, "जनता को ये पता लगना चाहिए कि फ़िल्मों के आंकड़ें बिल्कुल ग़लत होते हैं."
राजकुमार हीरानी निर्देशित फ़िल्म 'पीके' को समीक्षकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.
राजकुमार हीरानी और अनुष्का

इमेज स्रोत, VIDHU VINOD CHOPRA
'थ्री इडियट्स' में काम करने के बाद आमिर ने 'पीके' में राजकुमार हीरानी के साथ साथ दूसरी बार काम किया है और अनुष्का शर्मा के साथ पहली बार.

इमेज स्रोत, HOTURE
राजकुमार हीरानी के बारे में आमिर ने कहा, "राजू की सारी फ़िल्में ड्रामा होती हैं और वो अपनी फ़िल्मों में बहुत ही संजीदा बात कह जाते हैं. अपनी बात कहने के लिए वो जिस चीज़ का सहारा लेते हैं उसमें हास्य होता है जिसे देखकर काफ़ी मज़ा आता है."
अनुष्का के बारे में आमिर ने कहा, "इस फ़िल्म में अनुष्का ने बहुत ही बेहतरीन अभिनय किया है. मुझे उनके विग से कोई परेशानी नहीं थीं. उन्होंने और राजू ने बहुत मेहनत की है इस किरदार के लिए. अनुष्का बहुत ही मेहनती अदाकारा हैं."
'प्यासा' से जुड़ी यादें

इमेज स्रोत, UTV
आमिर ख़ान को यूं तो कई फ़िल्में पसंद हैं पर उनकी पसंदीदा फ़िल्मों में से एक है गुरुदत्त की 'प्यासा'.
पर फ़िल्म 'प्यासा' के कौन कौन से ऐसे अंश हैं जो कि आमिर के दिल बेहद करीब हैं?

आमिर कहते हैं, "मुझे सबसे पसंदीदा अंश वो लगता है जब वहीदा रहमान रात को गाड़ी से लड़खड़ाती हुई उतरती हैं और कहती हैं, 'कम से कम पैसे तो देदे?'. इसके बाद वो गाड़ी बिना कुछ कहे निकल जाती है. ये सब वहां मौजूद पुलिसवाले देख रहे होते हैं और वो वहीदा का पीछा करने लगते हैं. आगे जाकर वो गुरुदत्त से भिड़ जाती हैं और वो भांप जाते हैं कि पुलिस वाले वहीदा जी का पीछा कर रहे हैं, पुलिस वालों से कहते हैं कि 'ये मेरी पत्नी हैं'."
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












