एक फ़िल्म में तीनों ख़ान!

सलमान,आमिर और शाहरूख़

इमेज स्रोत, AFP REUTERS AFP

हाल ही में दिल्ली में हुए कार्यक्रम में पहली बार एक साथ मंच साझा करने के बाद बॉलीवुड के तीन ख़ान- आमिर, शाहरूख़ औऱ सलमान एक साथ, एक फ़िल्म में आने के मूड में हैं.

आज तक सलमान, आमिर और शाहरूख़ ने एक साथ कोई भी फ़िल्म नहीं की है.

अगर ये तीनों ख़ान एक साथ किसी फ़िल्म में आते हैं तो ये पहला मौका होगा जब आमिर और शाहरूख़ एक साथ काम करेंगे.

आमिर की चाहत

सलमान ख़ान और शाहरूख़ ख़ान

इमेज स्रोत, star guild

दरअसल तीनों ख़ानों को साथ लाने की ये सुगबुगाहट आमिर से शुरू हुई.

अपनी आने वाली फ़िल्म 'पीके' के प्रमोशनल इवेंट के दौरान उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हम तीनों का एक ही फ़िल्म में काम करना बहुत अच्छा रहेगा. हालांकि ऐसी स्क्रिप्ट अभी तक आई नही है, लेकिन अगर आए तो हमें साथ काम करने में खुशी होगी."

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)