आमिर की पीके देखने को आतुर फ़ेडरर

इमेज स्रोत, PTI
रोजर फ़ेडरर आमिर ख़ान की फ़िल्म 'पीके' देखना चाहते हैं.
ये बात उन्होंने ख़ुद आमिर ख़ान को बताई.
दरअसल आमिर ख़ान और रोजर फ़ेडरर की मुलाक़ात इंडियन प्रीमियर टेनिस लीग के आख़िरी दिन आठ दिसंबर को हुई.
फ़ेडरर ने आमिर के साथ दोस्ताना टेनिस मैच खेला.

इमेज स्रोत, AP
आमिर के प्रवक्ता ने मीडिया को बताया, "रोजर फ़ेडरर ने आमिर ख़ान से कहा कि उन्होंने पीके का पहला पोस्टर देखा और वो उन्हें बहुत पसंद आया. फ़ेडरर ने आमिर से कहा कि वो पीके ज़रूर देखेंगे."
इस दौरान दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार और रितेश देशमुख जैसे सितारे भी मौजूद रहे.
आमिर ख़ान और अनुष्का शर्मा की मुख्य भूमिका वाली 'पीके', 19 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है.
इसके निर्देशक राजकुमार हीरानी हैं.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












