आमिर का करियर में योगदान नहीं: इमरान

इमरान ख़ान, आमिर ख़ान, किरण राव

अभिनेता इमरान ख़ान ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को बताया है कि उनके सुपरस्टार मामा आमिर ख़ान का उनके करियर में कोई योगदान नहीं है.

टाइम्स नेटवर्क से बात करते हुए इमरान बोले, "आमिर मुझ सपोर्ट नहीं करते. उन्होंने मेरी सिर्फ़ दो फ़िल्में बनाई हैं. इससे ज़्यादा उन्हें मेरे करियर की कोई जानकारी नहीं."

ये अलग बात है कि इमरान की दर्ज़न भर फ़िल्मों में से सिर्फ़ उन्हीं दो फ़िल्मों को कामयाबी मिली जिन्हें आमिर ख़ान ने बनाया. ये हैं इमरान की पहली फ़िल्म 'जाने तू या जाने ना' और 'डेल्ही बैली'.

फ़्लॉप करियर

इमरान ख़ान, सोनाक्षी सिन्हा

इमेज स्रोत, AFP

करियर शुरू होने के छह साल बाद भी इमरान अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं जबकि उनके समकालीन अभिनेता रणबीर कपूर और उनके बाद आए कलाकार जैसे रणवीर सिंह उनसे स्टारडम की दौड़ में बहुत आगे निकल गए हैं.

इमरान ने तो ये भी कहा कि उन्होंने आमिर की ज़्यादातर फ़िल्में देखी भी नहीं.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)