क्या सचिन को पसंद आई 'पीके'?

इमेज स्रोत, HOTURE
सचिन तेंदुलकर ने आमिर ख़ान की फ़िल्म 'पीके' रिलीज़ होने से पहले ही देख ली.
आमिर ख़ान ने उनके लिए 'पीके' की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया.
फ़िल्म देखने के बाद सचिन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्हें 'पीके' बहुत पसंद आई.
आमिर ख़ान ने भी कहा, "मैं बहुत राहत महसूस कर रहा हूं क्योंकि सचिन को फ़िल्म पसंद आई. वो ये फ़िल्म देखने वाले सबसे पहले दर्शक हैं."

इमेज स्रोत, RHF
'पीके' 19 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है.
ये क़रीब चार हज़ार स्क्रीन्स पर रिलीज़ हो रही है.
सचिन तेंदुलकर कई बार कह चुके हैं कि आमिर ख़ान उनके पसंदीदा कलाकार हैं.
इससे पहले आमिर ख़ान की फ़िल्म '3 इडियट्स' भी सबसे पहले सचिन तेंदुलकर ने देखी थी.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












