रॉकी वाले संजू जैसा है रणबीर: राजू हीरानी

राजकुमार हीरानी, संजय दत्त, आमिर ख़ान

इमेज स्रोत, RAJKUMAR HIRANI

    • Author, सुप्रिया सोगले
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

राजकुमार हीरानी ने संजय दत्त को लेकर दो फ़िल्में बनाई हैं.

लेकिन अब वो संजय दत्त पर फ़िल्म बनाएंगे.

आमिर ख़ान

इमेज स्रोत, UTV

बीबीसी से इस बात की पुष्टि करते हुए राजकुमार हीरानी ने कहा, "पिछले दिनों जब संजय पैरोल पर जेल से बाहर आए तो उन्होंने अपनी ज़िंदगी के कुछ कड़वे सच मुझसे बांटे. मैंने पाया कि संजू की ज़िंदगी में फ़िल्मों से ज़्यादा ड्रामा है. इसी से प्रभावित होकर मैंने फ़िल्म बनाने का फ़ैसला किया."

रणबीर का चुनाव

उम्रदराज़ संजय तो अब अपनी ज़िंदगी पर बनने वाली फ़िल्म में जवां संजय दत्त बन नहीं सकते.

रणबीर कपूर, संजय दत्त

इमेज स्रोत, BBC AFP

इसी वजह से राजकुमार हीरानी ने लीड रोल के लिए रणबीर कपूर को चुना.

इसकी वजह उन्होंने बताई, "रणबीर कपूर में जवान संजय दत्त की झलक दिखती है. रणबीर कपूर में एक स्टारडम दिखता है जो संजय दत्त में उनकी पहली फ़िल्म रॉकी के समय दिखता था. संजय बाहर से सख्त दिखते हैं लेकिन वो अंदर से बड़े मासूम हैं. यही क्वालिटी रणबीर में है."

'अश्लील नहीं है पोस्टर'

'पीके'

इमेज स्रोत, UTV

राजकुमार हीरानी निर्देशित फ़िल्म 'पीके' 19 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है.

फ़िल्म का पहला पोस्टर जब रिलीज़ हुआ था तो उसकी काफ़ी चर्चा हुई थी जिसमें आमिर ख़ान बिना कोई कपड़े पहने सिर्फ़ रेडियो लेकर खड़े हैं.

लोगों ने इस पोस्टर को अश्लील बताया.

राजकुमार हीरानी, आमिर ख़ान, अनुष्का शर्मा, विधु विनोद चोपड़ा

राजकुमार हीरानी बोले, "पता नहीं लोग ट्रांजिस्टर के इतर जाकर भी क्या देखने की कोशिश कर रहे हैं. हमारे यहां तो हीरो, साड़ी पहनकर भी अश्लील और भद्दा डांस करता है. आमिर ने कोई भद्दा पोज़ तो दिया नहीं. हमारा देश कामसूत्र का देश है. खजुराहो के मंदिर हमें बड़े चाव से देखते हैं. ऐसे में आमिर के पोस्टर को अश्लील कहना पाखंड है."

ज़िंदगी से प्रेरणा

राजकुमार हीरानी, आमिर ख़ान, विधु विनोद चोपड़ा, अनिल कपूर

इमेज स्रोत, AFP

राजकुमार हीरानी अपनी असल ज़िंदगी में घटी कुछ घटनाओं को फ़िल्मों में रखते हैं.

पिता कहने पर उन्होंने अंकाउंट्स की पढ़ाई की लेकिन परीक्षा से एक दिन पहले अपने पिता को कह दिया कि वो अकाउंट्स नहीं पढ़ना चाहते.

यही बात उन्होंने 'थ्री इडियट्स' में आर माधवन के किरदार के साथ पेश की है.

आमिर ख़ान, राजकुमार हीरानी

इमेज स्रोत, RAJKUMAR HIRANI

'पीके' 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

फिल्म में आमिर खान के साथ अनुष्का शर्मा, संजय दत्त और सुशांत सिंह राजपूत नज़र आएंगे।

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)