'परेशान कर दिया आमिर ने'

आमिर ख़ान और राज कुमार हिरानी

इमेज स्रोत, spice

    • Author, इंदु पाण्डेय
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

फ़िल्म 'गोदान' में मोहम्मद रफ़ी का गाया गाना 'पिपरा के पतवा सरिख डोले मनवा, के जियरा में उठे ला हिलोर' हो या फिर फ़िल्म गंगा जमुना का गाना 'नैन लड़ जइहें तो मनवा में...' पर दिलीप कुमार का धोती पहनकर नाचना भला कौन भूल सकता है.

एक ज़माना वो भी था जब 'खई के पान बनारस वाला' की रंगत लिए फ़िल्म 'डॉन' के गाने पर सब ने ठुमके लगाए. फिर भी भोजपुरी भाषा बॉलीवुड के हीरो की भाषा कभी नहीं बनी.

वो सिर्फ़ फ़िल्मों में नौकर, माली, सब्जी वाला की भाषा बनकर रह गई. पर अब हीरो बोलेगा भोजपुरी, जिस पर दिल आएगा हीरोइन का.

राजकुमार हीरानी की फ़िल्म 'पीके' जहां हीरो यानी आमिर ख़ान भोजपुरी बोलते हुआ नज़र आने वाले हैं.

भोजपुरी टीचर

 शांति भूषण

इमेज स्रोत, shanti bhushan

फ़िल्म 'पीके' में भोजपुरी टीवी लेखक शांति भूषण ने आमिर को इस भाषा की बारीकियां समझाई हैं.

भोजपुरी सिखाने के अलावा आमिर को दो महीने उनके घर पर उच्चारण की ट्रेनिंग भी दी. पर उन्हें ये मौका मिला कैसे?

शांति भूषण कहते हैं, "एक दिन अचानक मेरे पास राजकुमार हिरानी का फ़ोन आया और मुझसे पूछा कि क्या आप आमिर को भोजपुरी सिखाएंगे? बस वो दिन है और आज का दिन है मैं उन दिनों को नहीं भूलता."

आमिर ख़ान

इमेज स्रोत, Reuters

आमिर ख़ान

आमिर ख़ान के बारे में उनसे जब पूछा गया तो उन्होंने कहा, "आमिर ख़ान बहुत ही सामान्य शख़्स हैं और मुझे लगा ही नहीं कि मैं एक स्टार के साथ हूं. कभी-कभी तो वो इतनी ज़्यादा मेहनत करते थे कि मैं परेशान हो जाता था. "

आमिर को विचार आया था कि किरदार को भोजपुरी भाषा दी जाए, जिससे ये मज़ेदार बने और लोग इसे आसानी से समझ भी सकें.

आमिर ख़ान

इमेज स्रोत, AFP

शांति भूषण बताते हैं कि इस ट्रेनिंग के दौरान आमिर ख़ान का कहना था कि कितना अच्छा होता अगर फ़िल्मों में काम करने से पहले कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक बार घूम लेते.

वो अपनी बात ख़त्म करते हुए कहते हैं, "देर आए लेकिन दुरुस्त आए, और अबकी बार ऐसे आए की सब टुकुर-टुकुर देखते रह जाएँगे फ़िल्म पीके में."

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)