मर्दों की परवरिश पर ध्यान दें: सोनम कपूर

इमेज स्रोत, HOTURE
हाल ही में दिल्ली में हुई रेप की घटना के लिए सोनम कपूर पुरुषों की मानसिकता को दोषी मानती हैं.
सोनम के मुताबिक़ भारत में मूल रूप से मर्दों की परवरिश ही ग़लत तरीके से की जाती है.

अपनी फ़िल्म 'ख़ूबसूरत' के डीवीडी लॉन्च पर पहुंची सोनम कपूर ने कहा, "लड़कों को बड़ा लाड़ प्यार दिया जाता है. लेकिन उन्हें ये नहीं सिखाया जाता कि औरतों की इज़्ज़त कैसे करनी चाहिए. लड़का कुछ भी ग़लत हरकत कर दे लेकिन मां-बाप यही कहेंगे कि हमारा लाड़ला तो ऐसा कर ही नहीं सकता."
'मत दो नसीहत'
सोनम कपूर, बलात्कार और छेड़छाड़ जैसी हरकतों से बचने के लिए महिलाओं को नसीहत देने वालों से भी बेहद ग़ुस्सा हैं.

इमेज स्रोत, YASHRAJ FILMS
वो कहती हैं, "लड़कियों से कहा जाता है कि देर रात बाहर मत रहो. पार्टी मत करो. कैब में मत जाओ. ये क्या बात हुई. हर बात के लिए मनाही करना तो समस्या का हल नहीं हुआ. इसका मतलब तो ये हुआ कि हम हिफ़ाज़त के नाम पर औरतों की आज़ादी पर रोक लगाना चाहते हैं. अगर किसी बात को बदलने की ज़रूरत है तो वो है मर्दों की सोच."
सोनम कपूर ने ये भी माना कि मुंबई, दिल्ली की तुलना में थोड़ा ज़्यादा सुरक्षित है.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="ttps://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








