आख़िर मिला सोनम को शाहरुख़ का साथ

शाहरुख़ ख़ान, सोनम कपूर

इमेज स्रोत, AFP HOTURE

लंबे समय बाद सोनम कपूर की शाहरुख़ ख़ान के साथ काम करने की तमन्ना पूरी हो गई.

डीएनए में छपी ख़बर के मुताबिक़ वो फ़रहान अख़्तर निर्देशित फ़िल्म 'रईस' में शाहरुख ख़ान के साथ नज़र आने वाली हैं.

सोनम ने साल 2007 में फ़िल्मों में क़दम रखा था और वो लंबे समय से कहती रही हैं कि शाहरुख़, सलमान और आमिर के साथ फ़िल्म करना चाहती हैं.

उन्हीं के साथ फ़िल्मों में आने वाली दीपिका पादुकोण ने शाहरुख़ के साथ तीन-तीन फ़िल्में कर लीं लेकिन सोनम को अब जाकर शाहरुख़ के साथ काम करने का मौक़ा मिला.

सलमान के साथ भी फ़िल्म

सलमान ख़ान

इमेज स्रोत, AFP

इसके अलावा सोनम, सलमान ख़ान के साथ सूरज बड़जात्या की फ़िल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में भी काम कर रही हैं.

सलमान ने हाल ही में कहा भी था कि वह सोनम के साथ रोमांटिक सीन करने में सहज महसूस नहीं कर रहे हैं क्योंकि सोनम उनके क़रीबी दोस्त अनिल कपूर की बेटी हैं.

(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)