सोनम के सामने सलमान की हालत ख़राब!

इमेज स्रोत, AFP
सलमान ख़ान, सोनम कपूर के साथ रोमांस करने में सहज महसूस नहीं कर रहे हैं.
सूरज बड़जात्या की फ़िल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में दोनों की जोड़ी है लेकिन डीएनए की ख़बर के मुताबिक़ रोमांटिक सीन करते हुए सलमान की हालत ख़राब हो रही है.
यूं तो सलमान सोनम से पहले अपने से आधी उम्र की कई हीरोइनों जैसे सोनाक्षी सिन्हा, डेज़ी शाह और जैक़लीन फ़र्नांडिस के साथ बड़े मज़े से काम कर चुके हैं.
दोस्त की बेटी

लेकिन सोनम के साथ उनकी असहजता की वजह ये है कि सोनम के पिता अनिल कपूर, सलमान के बेहद क़रीबी दोस्त हैं.
सलमान ख़ान ने अख़बार से बातचीत में कहा, "सोनम, मुझसे उम्र में बेहद छोटी हैं. उनके पिता से मेरी पुरानी दोस्ती है. सोनम जब बहुत छोटी थीं, तब से मैंने उन्हें देखा है. इसलिए मुझे बड़ी मुश्किलें पेश आ रही हैं."
सलमान और अनिल कपूर कई फ़िल्मों में साथ काम कर चुके हैं.
(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)








