सलमान का सामना नहीं करेंगे शाहरुख़

सलमान ख़ान, शाहरुख़ ख़ान

इमेज स्रोत, Hoture

अब ये तय हो गया है कि शाहरुख़ ख़ान और सलमान ख़ान को एक दूसरे का सामना नहीं करना पड़ेगा.

शाहरुख़ ख़ान ने अपनी फ़िल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के प्रमोशन के लिए रियलिटी शो 'बिग बॉस' में ना जाने का फ़ैसला किया है.

सलमान इस शो के मेज़बान हैं.

टीवी पर प्रमोशन

शाहरुख़ ख़ान, दीपिका पादुकोण

इमेज स्रोत, Hoture

शाहरुख़ अपनी फ़िल्म को प्रमोट करने 'कौन बनेगा करोड़पति' और 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' जैसे शोज़ में भी जा चुके हैं.

लेकिन 'हैप्पी न्यू ईयर' की मार्केटिंग टीम के मुताबिक़ बेहद व्यस्त होने की वजह से वो 'बिग बॉस' नहीं जा पाएंगे.

इससे पहले शाहरुख़ ख़ान ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा था, "मुझे अपनी फ़िल्म के प्रमोशन के लिए बिग बॉस जाने में कोई आपत्ति नहीं है."

तब से ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि शाहरुख़, 'बिग बॉस' जाएंगे.

(बीबीसी हिंदी के <bold><link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> के लिए <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> करें. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)