सैफ़ ऐसी ग़लती दोबारा नहीं करेंगे: करीना

सैफ़ अली ख़ान, करीना कपूर

करीना कपूर मानती हैं कि उनके शौहर सैफ़ अली ख़ान ने 'हमशकल्स' जैसी फ़िल्म करके ग़लती की.

फ़िल्म 'सिंघम रिटर्न्स' के प्रमोशन पर करीना पहुंची तो बात उनसे 'हमशकल्स' की भी हुई.

करीना कहती हैं, "सैफ़ ख़ुद मानते हैं कि उन्हें हमशकल्स जैसी फ़िल्म नहीं करनी चाहिए थी. और अब वो दोबारा ऐसी फ़िल्म नहीं करेंगे."

मीडिया में सैफ़ का बयान आया था कि अब वो दोबारा STYफ़िल्म समीक्षा: आपको भाएगी 'हमशकल्स' की शकल?फ़िल्म समीक्षा: आपको भाएगी 'हमशकल्स' की शकल?अपनी पिछली फ़िल्म के लिए बेहद आलोचना झेलने वाले साजिद ख़ान की 'हमशकल्स' क्या दर्शकों को हंसा पाएगी. पढ़िए फ़िल्म समीक्षा कोमल नाहटा की कलम से.2014-06-20T18:04:27+05:302014-06-20T18:29:27+05:302014-06-20T18:32:27+05:302014-06-20T18:32:20+05:30PUBLISHEDhitopcat2 के निर्देशक साजिद ख़ान के साथ काम नहीं करेंगे.

इस पर करीना ने कहा, "सैफ़ ने फ़िल्म की ज़िम्मेदारी ख़ुद ली. मुझे नहीं लगता कि उन्होंने किसी और पर दोष डाला हो."

हवा हुआ 'साजिद प्रेम'

'हमशकल्स'

इमेज स्रोत, Fox Star Studios

समीक्षकों ने 'हमशकल्स' को एक 'बकवास फ़िल्म' करार दिया था और फ़िल्म की कॉमेडी को 'भौंडी' कहा था.

साजिद ख़ान, सैफ़ अली ख़ान

इमेज स्रोत, Fox Star

हालांकि जब फ़िल्म रिलीज़ होने वाली थी तो सैफ़ ने बढ़ चढ़कर निर्देशक साजिद ख़ान की तारीफ़ की थी और कहा था कि साजिद का 'सेंस ऑफ़ ह्यूमर' कमाल का है.

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>