फ़्लॉप फ़िल्मों की 'सक्सेस पार्टी'

इमेज स्रोत, Fox Star Studios
- Author, सुप्रिया सोगले
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
20 जून को रिलीज़ हुई साजिद ख़ान की फ़िल्म 'हमशकल्स' को समीक्षकों ने जमकर लताड़ा.
फ़िल्म की बड़ी स्टारकास्ट के बावजूद इसे बॉक्स ऑफ़िस पर औसत से कम ओपनिंग मिली, लेकिन रिलीज़ के चार दिन के भीतर ही ख़बर सुनने को मिली कि STYक़सम खाई है, कभी रीमेक नहीं बनाऊंगा: साजिद ख़ानक़सम खाई है, कभी रीमेक नहीं बनाऊंगा: साजिद ख़ान'हे बेबी' और 'हॉउसफुल' के निर्देशक साजिद ख़ान एक बार फिर कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे हैं. अब वो 'हमशक्लज़' लेकर आ रहे हैं. लेकिन क्या ये किसी फिल्म का रीमेक है, जानिए. 2014-05-21T18:53:59+05:302014-05-22T08:14:47+05:30PUBLISHEDhitopcat2 और वासु भागनानी ने फ़िल्म की 'सक्सेस पार्टी' का आयोजन किया.
हैरानी ये है कि समीक्षकों और फ़िल्म कारोबार विशेषज्ञों ने STYफ़िल्म समीक्षा: आपको भाएगी 'हमशकल्स' की शकल?फ़िल्म समीक्षा: आपको भाएगी 'हमशकल्स' की शकल?अपनी पिछली फ़िल्म के लिए बेहद आलोचना झेलने वाले साजिद ख़ान की 'हमशकल्स' क्या दर्शकों को हंसा पाएगी. पढ़िए फ़िल्म समीक्षा कोमल नाहटा की कलम से.2014-06-20T18:04:27+05:302014-06-20T18:29:27+05:302014-06-20T18:32:27+05:302014-06-20T18:32:20+05:30PUBLISHEDhitopcat2 बॉक्स ऑफ़िस पर औसत से कम करार दिया उसकी कामयाबी का जश्न कैसे मनाया गया.
खोखले दावे?
फ़िल्म की टीम ने दावा किया कि 'हमशकल्स' ने चार दिनों में ही भारत में 46 करोड़ रुपए का व्यवसाय किया जबकि विशेषज्ञों के मुताबिक़ फ़िल्म ने चार दिनों में सिर्फ़ 36 करोड़ रुपए कमाए जो इतनी बड़ी स्टार कास्ट और बड़े बैनर की फ़िल्म के लिए बेहद कम है.
STY100 करोड़ कमाने का फॉर्मूला 'ब्रेनलेस' है!100 करोड़ कमाने का फॉर्मूला 'ब्रेनलेस' है!100 करोड़ फ़िल्म क्लब पर अदाकार और फ़िल्म निर्माता रजत कपूर के एक बयान ने बहस को फिर से गरमा दिया है. क्या कहा उन्होंने और क्या था दूसरों के पास जवाब? 2014-02-11T15:49:58+05:302014-02-12T08:03:45+05:30PUBLISHEDhitopcat2
'हमशकल्स' ने पहले सप्ताह 56 करोड़ रुपए और दूसरे सप्ताह सिर्फ़ पांच करोड़ रुपए कमाए.

इमेज स्रोत, Fox Star
कई फ़िल्मों के निर्माता रह चुके और मुंबई के मशहूर थिएटर गैटी गैलेक्सी के मालिक मनोज देसाई के मुताबिक़, "जिन्होंने भी फ़िल्म देखी उन्हें समझ में ही नहीं आई कि फ़िल्म क्या चीज़ है. फिर चार दिन में ये सक्सेस कहां से हो गई. फ़िल्म चार दिनों के अंदर ही बैठ गई. फिर किस बात का जश्न?"
इससे पहले भी ऐसा हो चुका है जब दर्शकों ने जिस फ़िल्म को नकार दिया हो उस फ़िल्म की भी सफलता का जश्न मनाया गया.
पिछले साल रिलीज़ हुई अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा और इमरान ख़ान की फ़िल्म 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई-दोबारा' को समीक्षकों और दर्शकों, दोनों ने नकारा.

इमेज स्रोत, Balaji Motion Pictures
फ़िल्म विशेषज्ञों के मुताबिक़ इस फ़िल्म को कुल 15 से 20 करोड़ रुपए का घाटा हुआ, लेकिन इसकी भी सक्सेस पार्टी मनाई गई.
विद्या बालन और फ़रहान अख़्तर की 'शादी के साइड इफ़ेक्ट्स' को भी आठ करोड़ रुपए का घाटा हुआ लेकिन इसकी भी सक्सेस पार्टी मनाई गई.
STYनाक बचाने के लिए 'सक्सेस पार्टी'- पार्ट2नाक बचाने को होती 'सक्सेस पार्टी''हमशकल्स' जैसी नाकामयाब फ़िल्मों के निर्माता किस मुंह से और क्यों मनाते हैं 'सक्सेस पार्टी'? बीबीसी की ख़ास रिपोर्ट.2014-06-30T17:57:10+05:302014-07-01T17:40:42+05:302014-07-01T17:40:42+05:302014-07-01T21:10:27+05:30PUBLISHEDhitopcat2
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












