'द डर्टी पिक्चर' करने की हिम्मत नहीं: करीना

विद्या बालन और करीना कपूर

'द डर्टी पिक्चर' ने STYमहिलाओं का खुले में शौच जाना शर्मनाक: विद्या बालनजूझ रही हैं महिलाएं: विद्या बालनविद्या बालन के मुताबिक़ भारत में औरतों के सशक्तिकरण का सवाल उनसे पूछना बेमानी हैं. विद्या के मुताबिक़ भारत के छोटे शहरों और गांवों में अब भी हालात बहुत ख़राब हैं.2014-06-28T17:32:51+05:302014-06-30T07:38:40+05:302014-06-30T07:38:40+05:302014-06-30T07:38:40+05:30PUBLISHEDhitopcat2 के करियर को नई उंचाई दी, लेकिन करीना कपूर मानती हैं कि वो ऐसी फ़िल्म कभी नहीं कर पाएंगी.

करीना के मुताबिक़, "ऐसा बोल्ड रोल करने के लिए जो हिम्मत चाहिए वो मुझमें नहीं है. मुझे नहीं लगता कि ऐसी फ़िल्म मैं कभी कर पाऊंगी."

लेकिन STYसैफ़ के अंतरंग दृश्यों पर बीवी करीना की रायसैफ़ के अंतरंग दृश्यों पर बीवी करीना की रायफ़िल्मों में दूसरी हीरोइनों के साथ सैफ़ अली ख़ान के अंतरंग दृश्यों पर क्या सोचती हैं करीना कपूर और किस हीरोइन के साथ उन्हें सैफ़ सबसे ज़्यादा जंचते हैं. जानिए.2013-11-06T15:52:19+05:302013-11-07T11:02:48+05:30PUBLISHEDhitopcat2 ने अपने करियर की शुरुआत में चमेली फ़िल्म की थी. उसमें उनका रोल एक वेश्या का था.

इसकी वजह बताते हुए करीना ने कहा, "तब मैं नई थी. मुझे अपने आपको साबित करना था लेकिन अब मुझे कुछ साबित करने की ज़रूरत नहीं."

फ़िलहाल करीना कपूर 'सिंघम रिटर्न्स' की शूटिंग में व्यस्त हैं.

भाइयों के ख़िलाफ़ दिलीप कुमार अदालत में

अभिनेता STYपाक: ढहने के कगार पर दिलीप कुमार का घरपाक: ढहने के कगार पर दिलीप कुमार का घरपाकिस्तान में ख्वानी बाजार के जिस मकान में बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता दिलीप कुमार का जन्म हुआ था, वो कभी भी ढह सकता है, लेकिन उसकी सुध लेने वाला वहां कोई नहीं है.2014-06-27T19:35:41+05:302014-06-28T18:58:25+05:302014-06-28T19:06:12+05:302014-06-28T19:06:11+05:30PUBLISHEDhitopcat2 संपत्ति विवाद को लेकर अपने दो भाइयों के ख़िलाफ़ अदालत गए हैं.

दिलीप कुमार, सायरो बानो

इमेज स्रोत, Hoture Images

एक अंग्रेज़ी अख़बार के मुताबिक़ दिलीप कुमार के दो भाइयों अहसान (82 साल) और असलम (80 साल) ने दावा किया कि दिलीप कुमार ने इन दोनों को 1200 वर्ग फीट और 800 वर्ग फ़ीट के दो फ़्लैट देने का क़रार किया था.

लेकिन अब दिलीप कुमार ने अपनी पत्नी सायरो बानो के ज़रिए कोर्ट में दायर हलफ़नामे में कहा है कि उनके पास भाइयों को देने के लिए मकान या पैसे नहीं हैं.

हलफ़नामे में यह भी कहा गया कि दिलीप कुमार ने भाइयों के साथ यह क़रार 'मानवीय आधार' पर किया था, लेकिन दोनों इसका ग़लत फायदा उठा रहे हैं.

दिलीप कुमार ने अपने हलफ़नामे में दावा किया कि वो जिस बंगले में पत्नी और भाइयों के साथ रहे थे, उसे उन्होंने ख़ुद 1953 में अपनी कमाई से ख़रीदा था.

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>