तो मैं उसका गला दबा दूंगा: सैफ़ अली ख़ान

इमेज स्रोत, AFP
- Author, प्रभात पांडेय
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
कई साल पहले की बात है. मशहूर अभिनेता देव आनंद के हमशक्ल और उनकी मिमिक्री करने वाले कलाकार किशोर भानुशाली एक फ़िल्म के सेट पर देव आनंद के सामने पहुंच गए.
बिलकुल देव आनंद जैसे गेटअप में, गले में रुमाल बांधकर और PGLसदाबहार देवानंदसदाबहार देवानंदभारतीय सिनेमा के महान और दमदार अभिनेताओं में शुमार किए जाने वाले देवानंद की आज दूसरी बरसी है. देखिए उनसे जुड़ी कुछ दुर्लभ तस्वीरें.2013-12-03T10:53:54+05:302013-12-03T18:15:50+05:30PUBLISHEDhitopcat2 जैसे हाव-भाव बनाते हुए वो उनके सामने जा खड़े हुए.
STYशाहरुख, सलमान की 'बहादुरी' की हक़ीकतशाहरुख, सलमान की 'बहादुरी' की हक़ीकतपरदे पर बॉलीवुड स्टार्स को एक से एक हैरतअंगेज़ सीन करते देख आपने ख़ूब तालियां बजाई होंगी. लेकिन आज हम आपको उन लोगों से मिलाएंगे जो असल में अपनी जान जोखिम में डालकर इन दृश्यों को अंजाम देते हैं.2013-07-16T17:13:12+05:302013-07-17T11:46:19+05:30PUBLISHEDhitopcat2
मन में बड़े अरमान थे कि मेरा पसंदीदा कलाकार मेरी अदा से प्रभावित होकर मुझे गले लगा लेगा. लेकिन हुआ इसके ठीक उलट.
किशोर भानुशाली को अपनी नकल करते देख देव आनंद ग़ुस्से से आग बबूला हो गए.
फिर क्या था, किशोर वहां से सर पर पैर रखकर भागे. उसके बाद वो कभी देव आनंद के सामने नहीं गए.

इमेज स्रोत, Mohan Churiwala
अपने पसंदीदा कलाकार की मिमिक्री करने वाले कई कलाकार स्टैंड अप कॉमेडी करके लोगों का मनोरंजन करते हैं.
इनमें से कई की मुलाक़ात अपने उस मनपसंद कलाकार से हो भी जाती है. कई का अनुभव अच्छा रहा है तो कई लोगों का अनुभव किशोर भानुशाली जैसा.
सैफ़ का ग़ुस्सा
अभिनेता STY'हर चीज़ बैन करना मूर्खता है': सैफ़ अली ख़ान'हर चीज़ बैन करना मूर्खता है': सैफ़ अली ख़ानसैफ़ अली ख़ान का मानना है कि समाज पर विपरीत प्रभाव के नाम पर फ़िल्मों पर कई तरह के प्रतिबंध लगाना मूर्खता है और इससे किसी भी तरह का सुधार नहीं हो सकता. 2013-11-27T16:49:01+05:302013-11-28T07:28:59+05:30PUBLISHEDhitopcat2 भी अपने मिमिक्री आर्टिस्ट के साथ कोई अच्छा सलूक करने के मूड में नहीं है.
वो उन तमाम स्डैंट अप कॉमेडियन से ख़फ़ा हैं जो स्टेज पर या टीवी कार्यक्रमों में उनकी नकल उतारते हैं.
STYअब मैं दिल्ली कभी नहीं आऊंगा: सैफ़ अली ख़ानअब मैं दिल्ली कभी नहीं आऊंगा: सैफ़ अली ख़ानआख़िर दिल्ली पर क्यों भड़का सैफ़ अली ख़ान का गुस्सा, केबीसी-7 की पहली महिला करोड़पति और नीतू चंद्रा की ग्रीक फ़िल्म. पढ़िए ख़बरें मुंबई डायरी में.2013-11-28T10:40:30+05:302013-11-28T12:11:02+05:30PUBLISHEDhitopcat2

इमेज स्रोत, Sajid Nadiadwala
एक पतली सी आवाज़ के साथ, "वॉव" कहकर सैफ़ की आवाज़ निकालने का अंदाज़ ख़ुद सैफ़ अली ख़ान को सख़्त नागवार गुज़रता है.
अपनी आने वाली फ़िल्म STYक़सम खाई है, कभी रीमेक नहीं बनाऊंगा: साजिद ख़ानक़सम खाई है, कभी रीमेक नहीं बनाऊंगा: साजिद ख़ान'हे बेबी' और 'हॉउसफुल' के निर्देशक साजिद ख़ान एक बार फिर कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे हैं. अब वो 'हमशक्लज़' लेकर आ रहे हैं. लेकिन क्या ये किसी फिल्म का रीमेक है, जानिए. 2014-05-21T18:53:59+05:302014-05-22T08:14:47+05:30PUBLISHEDhitopcat2 के प्रमोशन पर मीडिया से बात करते हुए सैफ़ अली ख़ान ने कहा, "अगर वो बंदा जिसने मेरी इस तरह से नकल करने की शुरुआत की है मुझे मिल जाए तो मैं उसका गला दबा दूंगा."
सैफ़ कहते हैं, "वो मेरी मिमिक्री बहुत ख़राब तरीक़े से करता है. मैं कभी इस तरह से नहीं बोलता. उसकी आवाज़ सुनकर कई लोग मुझे फ़ोन करके पूछते थे कि तुम्हारी आवाज़ को क्या हुआ. सच में अगर वो बंदा मेरे सामने आ जाए तो मुश्किल में पड़ जाएगा."
कुछ कलाकारों का अच्छा अनुभव

इमेज स्रोत, Arif
वैसे सभी मिमिक्री कलाकारों का ऐसा कड़वा अनुभव नहीं रहा है.
अनिल कपूर जैसे दिखने वाले और उनके जैसी आवाज़ निकालने वाले हास्य कलाकार आरिफ़ ने बीबीसी से बात करते हुए बताया, "मैंने अनिल कपूर से ना सिर्फ़ मुलाक़ात की बल्कि उनके साथ काम भी किया. मेरा अनुभव तो उनके साथ बड़ा अच्छा रहा. वो मेरे साथ बड़े अच्छे से पेश आए. मेरे लिए तो वो सब कुछ हैं. उन्हीं की नकल करके तो मेरी रोज़ी-रोटी चल रही है."
वैसे मशहूर अभिनेता शेखर सुमन ने भी बीबीसी को एक ख़ास बातचीत में बताया था कि वो भी कई राजनेताओं और अभिनेताओं की आवाज़ अपने शो में निकालते रहे.
उन्होंने बताया कि पहले राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव उनसे इस बात के लिए ख़फ़ा रहते थे कि वो उनकी नकल करते हैं, लेकिन बाद में जब शेखर और लालू की मुलाक़ात हुई तो लालू का सारा गुस्सा दूर हो गया और उन्होंने शेखर सुमन को अपने घर पर खाने का न्योता भी दिया.
(बीबीसी हिंदी के <bold><link type="page"><caption> एंड्रॉइड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> के लिए <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> करें. आप बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर पेज</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> से भी जुड़ सकते हैं.)












