यहाँ औरतों की इज़्ज़त नहीं: सोनम

इमेज स्रोत, AFP

    • Author, सुप्रिया सोगले
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

वक्त बेवक्त अपनी राय देने के लिए मशहूर सोनम कपूर ने एक बार फिर अपनी राय दी है.

बीबीसी से ख़ास बातचीत में सोनम कपूर ने कहा है कि भारत में औरतों की इज़्ज़त नहीं की जाती.

खुले तौर पर बिना झिझक अपनी बात कह देने की आदत का ज़िक्र छिड़ने पर सोनम कहती हैं ‘‘लड़कियों को अपनी राय दबा के नहीं रखनी चाहिए. भारत में लड़कियों को वो इज़्ज़त नहीं दी जाती जो उन्हें मिलनी चाहिए. औरतों के साथ ग़लत व्यवहार होता है लेकिन मैं एक उदाहरण पेश करना चाहती हूं. मैं डर-डर कर बात क्यों करूं.’’

सोनम कहती हैं कि वो ये सब जानबूझ कर करती हैं वरना कूटनीति अपनाना ज़्यादा मुश्किल नहीं है.

प्यार बनाम करियर

इमेज स्रोत, Other

अपनी ज़िंदगी में किसी प्रिंस चार्मिंग के आने पर क्या सोनम अपने करियर की बलि चढ़ाने के लिए तैयार हैं. इस सवाल का जवाब देने में सोनम कुछ सेकेंड्स भी नहीं लगातीं.

वो कहती हैं, ‘‘चाहे राजकुमार हो या कंगाल मैं किसी के लिए ऐसा नहीं करूंगी. कोई अगर मुझे प्यार करता है तो उसे मुझे वैसे ही अपनाना होगा जैसी मैं हूं.’’

सोनम जल्द ही दिखाई देंगी ऋषिकेश मुखर्जी की क्लासिक फ़िल्म ‘ख़ूबसूरत’ के रीमेक में. इसमें उनके साथ हैं पाकिस्तानी कलाकार फ़व्वाद ख़ान.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>