फ़ेसबुक ने मुझे बनाया हीरोइन: श्रद्धा

श्रद्धा कपूर

इमेज स्रोत, AFP

कहने को तो यह विलेन शक्ति कपूर की बेटी हैं, पर श्रद्धा कपूर अपनी पहचान का श्रेय फ़ेसबुक को देती हैं.

श्रद्धा कपूर ने एक पत्रिका को दिए इंटरव्यू में इसका खुलासा किया.

इस इंटरव्यू के मुताबिक़ फ़िल्म 'तीन पत्ती' के लिए उन्हें फ़ेसबुक के ज़रिए चुना गया था.

श्रद्धा की फ़िल्म 'एक विलेन' को अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं.

फ़िल्मों में आने के बाद न चाहते हुए भी श्रद्धा को अपना निजी फ़ेसबुक अकाउंट बंद करना पड़ा.

शाहरुख़ को सर्वोच्च सम्मान

अभिनेता शाहरुख़ ख़ान को मंगलवार को मुंबई में फ़्रांस के सर्वोच्च सम्मान 'लीज़न ऑफ़ फ़्रांस' से नवाज़ा गया.

शाहरुख़ ख़ान

इमेज स्रोत, Red Chillies Entertainments Pvt. Ltd

फ़्रांस के विदेश मंत्री लॉरें फ़ेबिए ने यह सम्मान कल मुंबई में शाहरुख़ ख़ान को दिया.

बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन के बाद शाहरुख़ दूसरे ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें इस पुरस्कार से नवाज़ा गया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>