फ़िल्म रिव्यू: 'एक विलेन'

इमेज स्रोत, Ek Villain
- Author, कोमल नाहटा
- पदनाम, वरिष्ठ फ़िल्म समीक्षक
रेटिंग: ****1/2
एक विलेन है कहानी एक खलनायक की जो दो प्रेमियों की ज़िंदगी में तूफ़ान ला देता है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा एक अपराधी, गुरु का किरदार निभा रहे हैं जो आयशा STY'पापा को पिटते देखना अच्छा लगता था''पापा को पिटते देखना अच्छा लगता था'अपने पिता को बड़े पर्दे पर पिटाई से कैसा महसूस करती थीं श्रद्धा कपूर और कैसे उन्होंने दूर किया सहेलियों के मन से पापा का ख़ौफ़?2014-06-26T18:43:05+05:302014-06-27T09:24:31+05:302014-06-27T09:24:31+05:302014-06-27T09:24:31+05:30PUBLISHEDhitopcat2 से प्यार कर बैठता है और उसके बाद उसकी ज़िंदगी बदल जाती है.
लेकिन उनकी ज़िंदगी में क़हर बन कर आता है राकेश (रितेश देशमुख) जो अपनी पत्नी (आमना शरीफ़) से बेहद ख़राब रिश्ते की वजह से औरतों से नफ़रत करने लगता है और वो सीरियल किलर बन जाता है. इसी दौरान वो आयशा (श्रद्धा कपूर) की हत्या कर देता है.
ज़बरदस्त स्क्रीनप्ले

इमेज स्रोत, Ek Villain
एक विलेन की कहानी कोरियाई फ़िल्म 'आई सॉ द डेविल' पर आधारित है. तुषार हीरानंदानी की लिखी कहानी बड़ी दिलचस्प है और दर्शकों को बांधे रखती है.
STYफ़िल्म रिव्यू: हॉलीडे में कितना दम?फ़िल्म रिव्यू: हॉलीडे में कितना दम?अक्षय कुमार सीक्रेट एजेंट बनकर आए हैं फ़िल्म हॉलीडे में और उनके साथ हैं सोनाक्षी सिन्हा. क्या इस बार अक्षय लोगों को लुभा पाएंगे. पढ़िए फ़िल्म की समीक्षा कोमल नाहटा की क़लम से.2014-06-06T14:37:29+05:302014-06-07T11:29:28+05:302014-06-07T11:29:28+05:302014-06-07T15:47:00+05:30PUBLISHEDhitopcat2
स्क्रीनप्ले भी लाजवाब है. निर्देशक मोहित सूरी ने पूरी फ़िल्म में लाजवाब तरीक़े से सस्पेंस को बनाए रखा है जिससे दर्शक अपनी सीट से उठ भी नहीं पाते.
फ़िल्म बार-बार फ़्लैश बैक में जाती है लेकिन उसके बावजूद निर्देशन और लेखन बेहतरीन होने की वजह से दर्शकों को किसी तरह की उलझन नहीं होती और वो कहानी को लेकर कन्फ़्यूज़ नहीं होते.
लव स्टोरी और सस्पेंस
फ़िल्म के कई दृश्य बेहतरीन बन पड़े हैं. जैसे जब रेलवे प्लेफ़ॉर्म पर खड़ा गुरु (सिद्धार्थ मल्होत्रा), ट्रेन में बैठी आयशा (श्रद्धा कपूर) से ना जाने की गुज़ारिश करता है.
STYफ़िल्म रिव्यू: 'फ़गली'फ़िल्म रिव्यू: 'फ़गली'अक्षय कुमार बतौर निर्माता लेकर आए हैं फ़िल्म 'फ़गली', जिसमें मुक्केबाज़ विजेंदर सिंह अभिनेता के तौर पर अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं. कितना ताकतवर है विजेंदर का ये पंच, बता रहे हैं फ़िल्म समीक्षक कोमल नाहटा. 2014-06-13T15:53:09+05:302014-06-13T17:46:53+05:302014-06-13T17:46:53+05:302014-06-13T17:46:53+05:30PUBLISHEDhitopcat2
इसी तरह से रितेश देशमुख और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बीच के कुछ सीन बड़े दिलचस्प हैं.
फ़िल्म लवस्टोरी होने के साथ-साथ एक सस्पेंस थ्रिलर भी है. साथ ही इसमें एक मनोरंजक फ़िल्म के भी सभी तत्व मौजूद हैं.
मिलाप झावेरी के लिखे संवाद भी कमाल के हैं. फ़िल्म का स्क्रीनप्ले ख़ासतौर से इतना कमाल का है कि दर्शक एक सेकंड के लिए भी पर्दे से आंख हटा नहीं पाएंगे.
अभिनय

इमेज स्रोत, Ek Villain
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने किरदार में कमाल कर दिया है. वो बड़े आकर्षक लगे हैं और उनकी स्क्रीन प्रज़ेंस भी ज़बरदस्त है.
एक्शन दृश्यों में वो बेहतरीन रहे हैं और पूरी फ़िल्म में बड़े सहज लगे हैं. वो निश्चित तौर पर लंबी रेस के घोड़े साबित होंगे.
STYकितनी फ़िल्मी है 'फ़िल्मिस्तान'?कितनी फ़िल्मी है 'फ़िल्मिस्तान'?इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई फिल्म फिल्मिस्तान एक ऐसे 'दीवाने' इंसान की कहानी है जिसे अगवा कर पाकिस्तान ले जाया जाता है. वहां उसके साथ क्या होता है, यही ये फ़िल्म बयान करती है.2014-06-06T15:11:10+05:302014-06-07T15:52:25+05:302014-06-07T15:52:25+05:302014-06-07T15:52:25+05:30PUBLISHEDhitopcat2
श्रद्धा कपूर ने एक बार फिर कमाल किया है. वो अपने रोल की मांग के अनुसार बड़ी मासूम लगी हैं और उन्होंने बड़ी स्वाभाविक एक्टिंग भी की है.
रितेश देशमुख और उनकी पत्नी के रोल में आमना शरीफ़ भी बेहतरीन हैं. अंडरवर्ल्ड डॉन के किरदार में रेमो फ़र्नांडिस भी बहुत जमे हैं
मोहित सूरी का निर्देशन शानदार है. उन्होंने एक ज़बरदस्त मनोरंजक फ़िल्म बनाई है.
फ़िल्म में सिर्फ़ एक कमी है. इसमें भयानक हिंसा है जो हो सकता है कि महिलाओं को पसंद ना आए. लेकिन कुल मिलाकर 'एक विलेन' हर तरह के दर्शको को लुभाने वाली फ़िल्म है.
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












